---विज्ञापन---

युद्ध हुआ तो चीन पर भारी पड़ेगा ताइवान! इस मामले में तीन गुना पावरफुल है ताईपे

नई दिल्ली: अमेरिकी संसद की अध्यक्ष नैंसी पेलोसी की ताइवान दौरे के बाद चीन बौखलाया हुआ है। चीन ने आज से ताइवान की सीमा से मात्र 16 किलोमीटर दूर मिलिट्री ड्रिल शुरू कर दी है। कहा जा रहा है कि चीन ताइवान की हर ओर से घेराबंदी करना चाहता है। मिलिट्री ड्रिल के जरिए ताइवान […]

Edited By : Om Pratap | Updated: Aug 5, 2022 13:02
Share :

नई दिल्ली: अमेरिकी संसद की अध्यक्ष नैंसी पेलोसी की ताइवान दौरे के बाद चीन बौखलाया हुआ है। चीन ने आज से ताइवान की सीमा से मात्र 16 किलोमीटर दूर मिलिट्री ड्रिल शुरू कर दी है। कहा जा रहा है कि चीन ताइवान की हर ओर से घेराबंदी करना चाहता है। मिलिट्री ड्रिल के जरिए ताइवान पर दबाव बनाना चाहता है। कहा जा रहा है कि चीन कभी भी ताइवान पर हमला भी कर सकता है। अगर दोनों देशों के बीच युद्ध होता है तो ताइवान चीन को मुंहतोड़ जवाब दे सकता है।

 

---विज्ञापन---

और पढ़िएनैंसी पेलोसी की यात्रा से बौखलाया चीन, लगाए कई आयात प्रतिबंध

 

---विज्ञापन---

रिजर्व पावर की तुलना में तीन गुना पावरफुल है ताइवान

ग्लोबलफायरपावर डॉट कॉम के मुताबिक, सैन्य ताकत में चीन के सामने ताइवान कही नहीं ठहरता है, लेकिन रिजर्व मिलिट्री पावर की तुलना की जाए तो इस मामले में ताइवान चीन से तीन गुना पावरफुल है। चीन के पास 5.10 रिजर्व और ताइवान के पास 15 लाख रिजर्व सेना है, यानी ताइवान की रिजर्व सेना ज्यादा है। ताइवान रिजर्व सेना के मामले में नंबर एक रैंकिंग पर है, जबकि चीन छठें नंबर पर है।

इन मामलों में ज्यादा ताकतवर है चीन

चीन की सेना में एक्टिव सैनिकों की संख्या 20 लाख 35 हजार है। इनमें 9.65 लाख थल सेना, 2.60 लाख नौसेना और 4.14 लाख वायुसेना के जवान शामिल हैं। वहीं, ताइवान के पास सिर्फ 1.63 लाख एक्टिव सैनिक हैं। इनमें 88 हजार थल, 40 हजार नौसेना और 35 हजार वायुसेना के जवान हैं।

चीन के पास 3 हजार से ज्यादा एयरक्राफ्ट

चीन की मिलिट्री के पास 3 हजार 285 एयरक्राफ्ट हैं, जबकि इसकी तुलना में ताइवान के पास सिर्फ 741 एयरक्राफ्ट हैं। फाइटर जेट्स की बात करें तो चीन के पास 1200 लड़ाकू विमान हैं, जबकि ताइवान के पास सिर्फ 288 फाइटर जेट्स हैं। हेलिकॉप्टर्स की बात करें तो चीन के पास 912 हेलिकॉप्टर, जबकि ताइवान के पास 91 अटैक हेलिकॉप्टर हैं।

ताइवान के पास सिर्फ 19 कार्गो प्लेन

चीन के पास 5250 टैंक, 35 हजार बखतरबंद वाहन, 4120 सेल्फ प्रोपेल्ड आर्टिलरी हैं। वहीं ताइवान के पास सिर्फtaiwan military strength 1110 टैंक, 257 सेल्फ प्रोपेल्ड आर्टिलरी हैं। पैरा-मिलिट्री फोर्स की बात की जाए तो चीन के पास 6.24 लाख जवान हैं, जबकि ताइवान की पैरामिलिट्री फोर्स में सिर्फ 11,500 जवान हैं। वहीं, चीन के पास परिवहन के लिए 286 विमान हैं, जबकि ताइवान के पास सिर्फ 19 परिवहन यानी कार्गो प्लेन हैं।

 

और पढ़िएअमेरिका की सेना तैयार, ताइवान के समुद्र में चार वॉरशिप तैनात, नैंसी ने पहुंचते ही किए कई ट्वीट

 

एयरपोर्ट के मामले में भी ताइवान काफी पीछे

दो देशों के बीच युद्ध के दौरान एयरपोर्ट्स भी भूमिका काफी अहम होती है। ताइवान और चीन के बीच एयरपोर्ट्स की तुलना की जाए तो इस मामले में चीन काफी आगे है। चीन के पास 507 जबकि ताइवान के पास 37 एयरपोर्ट्स हैं। वहीं, चीन के पास 22 बंदरगाह और टर्मिनल्स हैं, जबकि ताइवान के पास सिर्फ छह बंदरगाह और टर्मिनल्स हैं। चीन की तुलना में ताइवान का क्षेत्रफल भी काफी कम है। चीन का क्षेत्रफल 95.96 लाख वर्ग किलोमीटर, जबकि ताइवान का सिर्फ 35,980 वर्ग किलोमीटर है।

 

 

और पढ़िए –  दुनिया से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

 

 

Click Here – News 24 APP अभी download करें

HISTORY

Written By

Om Pratap

Edited By

Manish Shukla

First published on: Aug 04, 2022 03:15 PM
संबंधित खबरें