---विज्ञापन---

टॉप न्यूज़

अलग हुईं KKR और चंद्रकांत पंडित की राहें, चैंपियन कोच ने छोड़ा टीम का साथ

Chandrakant Pandit KKR: साल 2024 में अपनी अगुवाई में टीम को चैंपियन बनाने वाले कोच चंद्रकांत पंडित ने केकेआर से अपनी राहें जुदा कर ली हैं।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Shubham Mishra Updated: Jul 29, 2025 19:29
Chandrakant Pandit

Chandrakant Pandit KKR: कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए बुरी खबर सामने आई है। साल 2024 में अपनी अगुवाई में टीम को चैंपियन बनाने वाले कोच चंद्रकांत पंडित ने केकेआर से अपनी राहें जुदा कर ली हैं। कोलकाता टीम ने अपने एक्स अकाउंट पर चंद्रकांत पंडित के लिए पोस्ट लिखते हुए इस बात की जानकारी दी है। आईपीएल 2025 में केकेआर का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था। अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में खेलते हुए कोलकाता की टीम 14 मैचों में से सिर्फ 5 में ही जीत का स्वाद चख सकी थी, जबकि 7 मैचों में टीम को हार का मुंह देखना पड़ा था।

चंद्रकांत पंडित ने छोड़ा केकेआर का साथ

आईपीएल 2025 में कोलकाता नाइट राइडर्स के फ्लॉप शो के बाद टीम के हेड कोच चंद्रकांत पंडित ने केकेआर का साथ छोड़ दिया है। कोलकाता ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट लिखते हुए इस बात की जानकारी दी है।

---विज्ञापन---

उन्होंने लिखा, “मिस्टर चंद्रकांत पंडित ने यह फैसला लिया है कि वह नए अवसर को तलाशना चाहते हैं। इस वजह से वह केकेआर के हेड कोच पद पर अब नहीं रहेंगे। हम उनके अतुल्यनीय योगदान के लिए हमेशा आभारी रहेंगे। उनकी अगुवाई में केकेआर ने 2024 में आईपीएल के टाइटल को अपने नाम किया। उन्होंने एक मजबूत स्क्वॉड बनाने में काफी मदद की। उनकी लीडरशिप और अनुशासन का टीम पर काफी लंबे समय तक असर रहेगा। हम उनको भविष्य के लिए ऑल द बेस्ट कहना चाहते हैं।”

---विज्ञापन---

निराशाजनक रहा इस सीजन प्रदर्शन

आईपीएल 2025 में कोलकाता नाइट राइडर्स का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा। अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में उतरी केकेआर की टीम 14 मैचों में से सिर्फ 5 में ही जीत दर्ज कर सकी, जबकि 7 मैचों में टीम को हार का मुंह देखना पड़ा। केकेआर प्लेऑफ का टिकट कटाने में भी नाकाम रही और टीम ने आठवें स्थान पर रहते हुए टूर्नामेंट का अंत किया।

First published on: Jul 29, 2025 06:21 PM

संबंधित खबरें