TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

अफगानिस्तान: काबुल के दारुल अमन इलाके में जोरदार धमाका, 2 रूसी राजनयिकों समेत 20 की मौत

नई दिल्ली: अफगानिस्तान की राजधानी काबुल से धमाके की खबर है। धमाका रुसी दूतावास के पास हुआ है। इस ब्लास्ट में 2 रूसी राजनयिकों समेत 20 की मौत हो गई है। धमाके के बाद हड़कंप मच गया है। स्थानीय समाचारों के अनुसार रूसी एंबेसी के बाहर हुए इस ब्लास्ट में दो रूसी डिप्लोमेट समेत 20 […]

नई दिल्ली: अफगानिस्तान की राजधानी काबुल से धमाके की खबर है। धमाका रुसी दूतावास के पास हुआ है। इस ब्लास्ट में 2 रूसी राजनयिकों समेत 20 की मौत हो गई है। धमाके के बाद हड़कंप मच गया है। स्थानीय समाचारों के अनुसार रूसी एंबेसी के बाहर हुए इस ब्लास्ट में दो रूसी डिप्लोमेट समेत 20 लोगों की मौत हो गई है। इससे पहले शुक्रवार को एक भीड़ भरी मस्जिद में बम धमाका हुआ था। इस धमाके में 18 लोगों की मौत हो गई थी वहीं 23 लोग घायल हो गए थे। 72 घंटों के अंदर ब्लास्ट का यह दूसरा मामला है। अभी पढ़ें पीएम मोदी और बांग्लादेशी प्रधानमंत्री शेख हसीना की आज द्विपक्षीय वार्ता, कुशियारा नदी जल बंटवारा सहित होंगे 7 अहम समझौते तालिबानी अधिकारियों ने बताया कि हेरात शहर की गुजारगाह मस्जिद में शुक्रवार दोपहर की नमाज के समय यह विस्फोट हुआ जब वहां काफी भीड़ थी। घटनास्थल के वीडियो में मस्जिद प्रांगण में शव बिखरे पड़े थे, जमीन पर खून के धब्बे नजर आ रहे थे। खौफ और सदमे में लोग चिल्ला रहे थे। अभी पढ़ें  दुनिया से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें Click Here - News 24 APP अभी download करें


Topics:

---विज्ञापन---