---विज्ञापन---

पीएम मोदी और बांग्लादेशी प्रधानमंत्री शेख हसीना की आज द्विपक्षीय वार्ता, कुशियारा नदी जल बंटवारा सहित होंगे 7 अहम समझौते

नई दिल्ली: बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के भारत दौरे का आज दूसरा दिन है। शेख हसीना का आज बहुत ही व्यस्त कार्यक्रम रहने वाला है। शेख हसीना आज राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगी। शेख हसीना और प्रधानमंत्री की आज सुबह 11.30 बजे हैदराबाद हाउस में मुलाकात […]

Edited By : Pankaj Mishra | Updated: Sep 12, 2022 13:37
Share :

नई दिल्ली: बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के भारत दौरे का आज दूसरा दिन है। शेख हसीना का आज बहुत ही व्यस्त कार्यक्रम रहने वाला है। शेख हसीना आज राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगी।

शेख हसीना और प्रधानमंत्री की आज सुबह 11.30 बजे हैदराबाद हाउस में मुलाकात होगी। इस दौरान भारत और बांग्लादेश के बीच कई MOU भी साइन किए जाएंगे। दोनों देशों के बीच जल प्रबंधन, रेलवे और विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी समेत कई क्षेत्रों में सात समझौतों पर हस्ताक्षर होने की संभावना है।

---विज्ञापन---

अभी पढ़ें दिल्ली के कथित शराब घोटाले पर बड़ी कार्रवाई, 30 से ज्यादा जगहों पर ईडी की छापेमारी

गौरतलब है कि इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी और शेख हसीना की अगुवाई में भारत और बांग्लादेश के बीच कई अहम समझौते हो चुके हैं। इनमें भूमि और समुद्री सीमा सीमांकन, सुरक्षा, संपर्क, विकास सहयोग, सांस्कृतिक आदान-प्रदान, बिजली और ऊर्जा, व्यापार और वाणिज्य, अर्थव्यवस्था, रक्षा सहित कई क्षेत्रों में ठोस परिणाम प्राप्त हुए हैं।

---विज्ञापन---

दोनों प्रधानमंत्रियों के बीच 2015 से 12 बार मुलाकात हो चुकी है। बांग्लादेश अब दक्षिण एशिया में भारत का सबसे बड़ा व्यापार भागीदार है। पिछले पांच साल में दोनों देशों के द्विपक्षीय व्यापार नौ अरब डॉलर से बढ़कर 18 अरब डॉलर का हो गया है।

आपको बता दें कि शेख हसीना चार दिवसीय दौरै पर सोमवार को नई दिल्ली पहुंचीं। दिल्ली पहुंचने पर हवाई अड्डे पर केंद्रीय मंत्री दर्शना जरदोश ने बांग्लादेश की प्रधानमंत्री की अगवानी की।

हसीना के प्रतिनिधिमंडल में कई मंत्री-वाणिज्य मंत्री टीपू मुंशी, रेल मंत्री मोहम्मद नूरुल इस्लाम सुजान और मुक्ति संग्राम मंत्री एकेएम मोजम्मेल हक शामिल हैं।

अभी पढ़ें –  देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Click Here – News 24 APP अभी download करें

HISTORY

Edited By

Pankaj Mishra

First published on: Sep 06, 2022 08:27 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें