TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

शोले की वीडियो बनाओ और पाओ फ्री ट्रिप, Free Fire MAX में धमाकेदार मौका, आज ही लीजिए हिस्सा

Free Fire MAX में एक बड़ा मौका आया है। आप शोले से जुड़े इवेंट में हिस्सा ले सकते हैं। इसके बदले आपको फ्री में लखनऊ की ट्रिप करने और India Cup इवेंट का VIP आनंद लेने का चांस मिलेगा।

शानदार इवेंट आया सामने

Get Free Lucknow Trip: Free Fire MAX का हाल ही में भारतीय सिनेमा इतिहास की सबसे लोकप्रिय फिल्म शोले के साथ कोलैबरेशन हुआ है। इसी के तहत लगातार अलग-अलग इवेंट आ रहे हैं। अब Garena ने एक धमाकेदार इवेंट जारी किया है, जिसमें हिस्सा लेकर लखनऊ लैन शो की फ्री ट्रिप जीत सकते हैं। दरअसल, शोले फिल्म को 50 साल हो गए हैं और इसी मौके पर खास इवेंट लाए जा रहे हैं। इसका फायदा जल्द से जल्द उठाना चाहिए।

शोले की वीडियो बनाओ और पाओ फ्री ट्रिप

Free Fire MAX ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट डाला। उन्होंने UCG नाम का कॉन्टेस्ट जारी किया है। गेम में शोले फिल्म के डायलॉग और वॉइसलाइन को जोड़ा गया है। शोले की थीम पर वीडियो या स्टोरी बनानी है। इसमें उन वॉइस लाइन का उपयोग करना है। इसके बाद आपको उन वीडियो को #FFMXSHOLAY टैग के साथ अपलोड करना है और Free Fire India के पेज को टैग करना है। इनमें से टॉप 3 वीडियो स्टोरी और एडिट्स को चुना जाएगा। विजेता को लखनऊ की ट्रिप पर जाने का मौका मिलेगा।

---विज्ञापन---

लखनऊ में देख पाएंगे India Cup का फाइनल

Garena ने कुछ समय पहले ही ऐलान किया था कि Free Fire MAX India Cup 2025 का फाइनल लखनऊ में 28 सितंबर को होगा। शोले वीडियो इवेंट में तीन विजेताओं को चुना जाएगा। उन्हें न सिर्फ लखनऊ जाने, बल्कि India Cup इवेंट देखने के लिए VIP सीट भी मिलेगी। फैंस को जल्द से जल्द इसका फायदा उठाना चाहिए। अगर Free Fire India का टैग सेक्शन खोलकर देखें, तो कई लोगों ने वीडियो बनाई है।

---विज्ञापन---

शोले से जुड़ा थीम सॉन्ग भी जुड़ गया है

Garena ने गेम के अंदर शोले से जुड़ा लॉबी म्यूजिक जोड़ दिया है। अमूमन जब हम गेम खोलते हैं और लॉबी में होते हैं, तो सॉन्ग सुनाई देता रहता है। Free Fire MAX में अब शोले से जुड़ा थीम सॉन्ग आया है। यह सिर्फ गेम में नहीं, बल्कि स्पॉटीफाई और यूट्यूब पर भी जारी किया गया है।

ये भी पढ़ें:- Free Fire MAX में ले पाएंगे शोले फिल्म के डायलॉग का मजा, फ्री में पाने के लिए करना होगा ये काम


Topics:

---विज्ञापन---