TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

Free Fire MAX India Cup का फाइनल कल, विजेता पर बरसेगा ‘छप्परफाड़’ पैसा, लखनऊ में 12 टीमों में होगी आर-पार की लड़ाई

Free Fire MAX India Cup Teams Details: फ्री फायर मैक्स के सबसे बड़े टूर्नामेंट इंडिया कप का ग्रैंड फाइनल 28 सितंबर 2025 यानी कल होगा. कुल मिलाकर 12 टीमें हिस्सा लेंगी और लाखों रूपये दांव पर है. लखनऊ में इंडिया कप 2025 का फाइनल देखने को मिलेगा. Total Gaming, GodLike जैसी बड़ी टीमें भी हिस्सा लेती हुई नजर आएंगी.

इंडिया कप का फाइनल कल

India Cup 2025 Final Preview: Free Fire MAX ने India Cup 2025 द्वारा ईस्पोर्ट्स में अपनी धमाकेदार वापसी की. टूर्नामेंट का आयोजन काफी समय से हो रहा था और अब सभी की नजर फाइनल पर है. India Cup का ग्रैंड फाइनल कल देखने को मिलेगा. लखनऊ में इस करोड़ों के टूर्नामेंट का फाइनल होगा और कुल 12 टीमें हिस्सा लेंगी. विजेता टीम पर छप्परफाड़ पैसा बरसने वाला है. कल कुछ टीमें लखपति बनेंगी और ये बात पूरी तरह से तय है. आइए India Cup 2025 में हिस्सा लेने वाली टीमें, फॉर्मेट, लोकेशन और इनामी राशि को लेकर बात करते हैं.

Free Fire MAX India Cup में हिस्सा लेने वाली टीमें

  1. Godlike Esports
  2. Jonty Gaming
  3. Total Gaming eSports
  4. Genesis Esports
  5. Nightmare Esports
  6. Reckoning Esports
  7. Gods Reign
  8. Team iNSANE
  9. Vasista Esports
  10. Team Hind
  11. Revenant XSpark
  12. Autobotz Esports

India Cup 2025 का आयोजन कब और कहां होगा?

Free Fire MAX India Cup 2025 का फाइनल लखनऊ के इकाना इंडोर स्टेडियम में देखने को मिलेगा. ये टूर्नामेंट कल दोपहर 2:30 को शुरू होगा.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- Free Fire MAX फैंस के लिए सुनहरा मौका, नए रिडीम कोड से मिलेंगे धमाकेदार इनाम, ऐसे उठा पाएंगे फायदा

---विज्ञापन---

India Cup 2025 का फॉर्मेट

Free Fire MAX India Cup 2025 का आयोजन चैंपियन रश फॉर्मेट में हो रहा है. इसमें टीमें नॉर्मल फॉर्मेट में ही खेलेंगी और जो टीम पहले 80 पॉइंट पूरे कर लेगी, वो चैंपियनशिप रश पॉइंट एलिजिबल हो जाएगी. मान लीजिए कि अगर दो टीमें 80 अंक पूरे कर लेती है और उनमें से कोई एक इसके बाद Booyah दर्ज करता है, तो उसे विजेता घोषित कर दिया जाएगा. कुल मिलाकर 10 मैच खेले जाएंगे और किसी को भी चैंपियन रश पॉइंट एलिजिबल होने के बाद Booyah नहीं मिलती है, तो जिस टीम के अंक ज्यादा होंगे, उसकी जीत होगी.

Free Fire MAX India Cup 2025 की इनामी राशि का वितरण

कुल 1 करोड़ की इनामी राशि के लिए India Cup हो रहा है और बैटल रॉयल मोड की बात करें, तो कल 80 लाख रूपये दांव पर होंगे. टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली सभी 12 टीमों को कुछ न कुछ राशि जरूर मिलेगी. नीचे पूरी लिस्ट है:

रैंक इनामी राशि
विजेता 4,000,000
उपविजेता 1,500,000
तीसरा स्थान 700,000
चौथा स्थान 550,000
पांचवां स्थान 300,000
छठा स्थान 250,000
7वां स्थान 200,000
8वां स्थान150,000
9वां स्थान100,000
10वां स्थान100,000
11वां स्थान50,000
12वां स्थान50,000

ये भी पढ़ें:- BGMI फैंस के पास ‘मालामाल’ होने का मौका, आया लाखों का कॉन्टेस्ट, ऐसे ले पाएंगे हिस्सा


Topics:

---विज्ञापन---