---विज्ञापन---

जकरबर्ग ने लाॅन्च किया WhatsApp का नया फीचर, Video Call के दौरान कर सकेंगे इस्तेमाल, ऐसे करेगा काम

WhatsApp screen sharing mode: इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp यूज करने वालों के अच्छी खबर हैं। मेटा ने WhatsApp के लिए एक नया फीचर लाॅन्च किया है। मेटा के सीईओ माक जकरबर्ग ने इसकी घोषणा करते हुए कहा कि अब WhatsApp यूजर्स वीडियो काॅल के दौरान फोन की स्क्रीन शेयर कर सकता है। जकरबर्ग ने एक फेसबुक […]

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Aug 10, 2023 08:51
Share :
WhatsApp screen sharing mode

WhatsApp screen sharing mode: इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp यूज करने वालों के अच्छी खबर हैं। मेटा ने WhatsApp के लिए एक नया फीचर लाॅन्च किया है। मेटा के सीईओ माक जकरबर्ग ने इसकी घोषणा करते हुए कहा कि अब WhatsApp यूजर्स वीडियो काॅल के दौरान फोन की स्क्रीन शेयर कर सकता है।

जकरबर्ग ने एक फेसबुक पोस्ट के जरिए इस नए फीचर की जानकारी दी है। जकरबर्ग ने अपनी पोस्ट में लिखा कि बुक पोस्ट पर नए फीचर को जारी करने की जानकारी दी है। जकरबर्ग ने अपनी पोस्ट में लिखा, “हम WhatsApp पर वीडियो कॉल के दौरान स्क्रीन शेयर करने की सुविधा जारी कर रहे हैं।” इसके साथ ही उन्होंने एक स्क्रीनशाॅट भी शेयर किया है जिसमें वो वीडियो काॅल पर दिखाई दे रहे हैं।

---विज्ञापन---

ऐसे करें इस नए फीचर का इस्तेमाल

सबसे पहले यूजर्स को अपना WhatsApp ऐप ओपन करना होगा। इसके बाद आप अपने किसी काॅन्टेक्ट के साथ वीडियो काॅल शुरू करें। वीडियो काॅल के दौरान आपको नीचे फीचर में स्क्रीन शेयरिंग आइकन दिखेगा। इसके बाद अगर आप स्क्रीन शेयर करना चाहते हैं तो कंफर्म करें। कंफर्म करने के साथ ही जिसके साथ आप वीडियो काॅल कर रहे हैं उसको आपकी स्क्रीन शेयर होना शुरू हो जाएगी। इसके अलावा इसमें आप स्टाॅप शेयरिंग पर क्लिक करके कभी भी स्क्रीन शेयरिंग को बंद कर सकते हैं।

इन पर नहीं करेगा सपोर्ट

बता दें कि स्क्रीन शेयरिंग का यह नया फीचर एंड्रॉइड ऑपरेटिंग सिस्टम के पुराने मोबाइल और ग्रुप काॅल में काम नहीं करेगा। ग्रुप काॅल के दौरान अगर कोई आपका काॅन्टेक्ट पूराने WhatsApp एडिशन का इस्तेमाल कर रहा है तो वो शेयर किया गया कंटेट प्राप्त नहीं कर पाएगा। इसके अलावा मेटा WhatsApp में भेजे गए संदेशों को एडिट करने का फीचर भी जल्द लाॅन्च करने वाला है इसके बाद आप रिसीवर को भेजे गए मैसेज एडिट कर सकते हैं।

---विज्ञापन---

ये भी देखेंः

HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

First published on: Aug 10, 2023 08:51 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें