---विज्ञापन---

YouTube पर आया नया अपडेट, नहीं बना पाएंगे ऐसे चैनल्स

Google के स्वामित्व वाले YouTube ने अपने वीडियो-शेयरिंग प्लेटफॉर्म पर फैंस चैनल्स के लिए एक नई पॉलिसी लॉन्च करने की घोषणा की है। इस संबंध में कंपनी ने एक पोस्ट लिख कर कहा है कि यदि कोई फैन चैनल चलाता है, तो उन्हें अपने चैनल के नाम या हैंडल में यह स्पष्ट करना होगा कि […]

Edited By : Sunil Sharma | Updated: Apr 19, 2024 22:07
Share :
YouTube, Google, YouTube Policy, Gadget news, gadget news hindi

Google के स्वामित्व वाले YouTube ने अपने वीडियो-शेयरिंग प्लेटफॉर्म पर फैंस चैनल्स के लिए एक नई पॉलिसी लॉन्च करने की घोषणा की है। इस संबंध में कंपनी ने एक पोस्ट लिख कर कहा है कि यदि कोई फैन चैनल चलाता है, तो उन्हें अपने चैनल के नाम या हैंडल में यह स्पष्ट करना होगा कि उनका चैनल ओरिजनल क्रिएटर, आर्टिस्ट या एंटिटी का प्रतिनिधित्व नहीं करता है।

कंपनी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार यह नया अपडेट 21 अगस्त 2023 से प्रभावी हो जाएगा। यह अपडेट ऑथेंटिक फैन चैनलों को उनकी नकल करने वाले कंटेंट और चैनलों से बचाएगा। कंपनी ने कहा, इस बदलाव से क्रिएटर्स के नामों और समानताओं को दुर्भावनापूर्ण उद्देश्यों के लिए उपयोग करने से रोका जाना चाहिए, और दर्शकों को उन चैनलों द्वारा गुमराह होने से रोका जाना चाहिए जिनके साथ वे जुड़ते हैं और अनुसरण करते हैं।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: अब AI Tool से YouTube वीडियो भी डब कर सकेंगे

कॉपी कंटेंट और फर्जी खबरों को रोका जा सकेगा

उल्लेखनीय है कि इस समय यूट्यूब पर ऐसे काफी सारे फैन पेज चल रहे हैं जो ‘फैन अकांउट’ चैनल होने का दावा करते हैं, लेकिन वास्तव में किसी अन्य के चैनल के रूप में प्रस्तुत होते हैं। इसी तरह का एक अन्य उदाहरण वे चैनल भी हैं जो किसी अन्य चैनल के समान नाम, अवतार या बैनर साझा करते हैं। ऐसे में उनके कंटेंट को दोबारा अपलोड करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। इससे YouTube पर चल रही नकल और फर्जी चैनल्स की भीड़ को रोका जा सकेगा।

---विज्ञापन---

यूजर्स के लिए आएंगे कई अन्य अपडेट्स भी

यूट्यूब ने हाल ही में घोषणा की थी कि वह यूट्यूब पार्टनर प्रोग्राम (YPP) के लिए पात्रता आवश्यकताओं को कम कर रहा है और छोटे क्रिएटर्स के लिए कुछ नए मोनेटाइजेशन मैथड भी पेश की हैं, जिनमें पेड चैट, टिपिंग, चैनल मेंबरशिप और शॉपिंग फीचर शामिल हैं। इनके जरिए छोटे क्रिएटर्स भी पैसा कमा सकेंगे और अच्छा कंटेंट दे सकेंगे।

(https://www.ebsta.com/)

HISTORY

Written By

Sunil Sharma

Edited By

rahul solanki

First published on: Jun 24, 2023 04:22 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें