---विज्ञापन---

Samsung का सबसे पतला स्मार्ट टीवी लॉन्च, 98 इंच से मिलेगा सिनेमा घर का अनुभव!

Samsung QN100B Neo QLED TV: सैमसंग को एक भरोसेमंद कंपनी माना जाता है, जो इलेक्ट्रॉनिक क्षेत्र में लोगों के बीच चर्चाओं में रहती है। बात करें अगर स्मार्ट टीवी की तो कंपनी के कई टीवी मार्केट में उपलब्ध हैं। इनमें अब सैमसंग के सबसे पतले स्मार्ट टीवी ने एंट्री की है। सैमसंग ने पिछले महीने […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Oct 6, 2022 13:13
Share :
Samsung QN100B Neo QLED TV, Samsung Smart TV

Samsung QN100B Neo QLED TV: सैमसंग को एक भरोसेमंद कंपनी माना जाता है, जो इलेक्ट्रॉनिक क्षेत्र में लोगों के बीच चर्चाओं में रहती है। बात करें अगर स्मार्ट टीवी की तो कंपनी के कई टीवी मार्केट में उपलब्ध हैं। इनमें अब सैमसंग के सबसे पतले स्मार्ट टीवी ने एंट्री की है।

सैमसंग ने पिछले महीने हुए IFA 2022 में अपना 98 इंच का QN100B Neo QLED TV लॉन्च किया था। इसके जरिए घर में ही सिनेमा घर का अनुभव किया जा सकता है। कंपनी की ओर से इसे अपने घरेलू बाजार में पेश किया गया है। आइए Samsung QN100B Neo QLED TV के बारे में जानते हैं।

---विज्ञापन---

अभी पढ़ें Flipkart ने फिर की भूल! आईफोन 13 की जगह डिलीवर कर दिया आईफोन 14

Samsung QN100B Neo QLED TV Launch Date Price in India

  • सैमसंग ने QN100B Neo QLED TV को कोरिया के घरेलू बाजार में उतारा गया है।
  • सैमसंग ने अभी इसे ग्लोबल बाजार में पेश करने की कोई जानकारी नहीं दी है।
  • ये स्मार्ट टीवी QN100B QN95B से 30 इंच बड़ा है।
  • इसकी कीमत दक्षिण कोरिया में KRW 45,000,000 (करीब 25,89,791 रुपये) है।
  • इसके मॉडल की जानकारी सैमसंग के यूएस वेबसाइट पर है।

Samsung QN100B Neo QLED TV Specifications

  • सैमसंग QN100B Neo QLED टीवी में 5,000 निट्स है।
  • इसमें 98 इंच का 4-बिट मिनी एलईडी पैनल स्पोर्ट है।
  • इसकी स्क्रीन 4K रिजॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ है।
  • इस टीवी में 160,000 ब्राइटनेस स्टेप्स हैं।
  • ये स्मार्ट टीवी 14-बिट कलर पैनल के साथ है।
  • इसमें नियो क्वांटम प्रोसेसर प्लस चिपसेट है।

अभी पढ़ें Smartphone Tips and Tricks: फोन में नहीं चला रहा इंटरनेट तो ऐसे करें UPI ऑफलाइन पेमेंट

---विज्ञापन---

Samsung QN100B Neo QLED TV Features

सैमसंग की ओर से दावा किया जा रहा है कि QN100B सबसे पतला QLED टीवी है। इस स्मार्ट टीवी की मोटाई 20mm है। इसमें 14-चैनल साउंड सिस्टम है जो 120W तक का आउटपुट देता है। टीवी के फीचर्स पर गौर करें तो ये ऑब्जेक्ट साउंड ट्रैकिंग प्लस, HLG, HDR10 और Q-Symphony सपोर्ट के साथ है। इसमें गेमिंग हब और Google Stadia है।

अभी पढ़ें – गैजेट्स से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Simran Singh

First published on: Oct 06, 2022 11:33 AM
संबंधित खबरें