TrendingMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18Republic Day 2025Union Budget 2025

---विज्ञापन---

Xiaomi Redmi 11A होगा ब्रांड का किफायती स्मार्टफोन, जानिए लॉन्च डेट, फीचर्स समेत सभी जानकारी

Xiaomi Redmi 11A Smartphone Launch Date in India: रेडमी 11A जल्द ही शाओमी के चीन में लॉन्च हो सकता है। रेडमी 11ऐ (Redmi 11A) को चीनी नियामक प्राधिकरण TENAA की सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर देखा गया है। ऐसा प्रतीत होता है कि इसमें होल-पंच डिस्प्ले नॉच और बैक पर मल्टी-कैमरा सेटअप है। लिस्टिंग में कथित Redmi […]

Xiaomi Redmi 11A Smartphone Launch Date in India: रेडमी 11A जल्द ही शाओमी के चीन में लॉन्च हो सकता है। रेडमी 11ऐ (Redmi 11A) को चीनी नियामक प्राधिकरण TENAA की सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर देखा गया है। ऐसा प्रतीत होता है कि इसमें होल-पंच डिस्प्ले नॉच और बैक पर मल्टी-कैमरा सेटअप है। लिस्टिंग में कथित Redmi 11A के लिए 5-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा, 4,900mAh की बैटरी और 50-मेगापिक्सल का रियर कैमरा सेंसर सहित स्पेसिफिकेशन का सुझाव दिया गया है। अभी पढ़ें WhatsApp Community vs Group: व्हाट्सएप कम्युनिटी और ग्रुप्स फीचर में क्या है अंतर? यहां जानिए… TENAA पर मॉडल नंबर 22120RN86C वाला Redmi स्मार्टफोन सामने आया है। माना जा रहा है कि लिस्टिंग Redmi 11A की है, जिससे आगामी डिवाइस के डिज़ाइन और प्रमुख स्पेसिफिकेशन्स का पता चलता है। शुरुआती तस्वीर में डिस्प्ले के ऊपरी बाएं कोने में स्थित एक होल-पंच कटआउट और एलईडी फ्लैश समेत पीछे की तरफ दो रियर कैमरा सेंसर मॉड्यूल दिखता है।

Redmi 11A Specifications (leaked)

TENAA लिस्टिंग में फोन के कुछ स्पेसिफिकेशंस भी शामिल किए गए हैं। लिस्टिंग के मुताबिक, अपकमिंग हेडसेट में 6.7 इंच का डिस्प्ले होगा जिसका रिजॉल्यूशन 720x1,650 पिक्सल होगा। लिस्टिंग से पता चलता है कि Redmi 11A एक ऑक्टा-कोर SoC द्वारा संचालित होगा। इसमें 2GB, 4GB, 6GB और 8GB रैम विकल्प के साथ होगा। फोन में 32GB, 64GB, 128GB और 256GB ऑनबोर्ड स्टोरेज मॉडल भी हैं। ऑनबोर्ड स्टोरेज 512GB तक विस्तार का समर्थन कर सकता है। लिस्टिंग के अनुसार फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है। यह भी पढ़ेंः Google Search पर भूलकर भी ना ढूंढें ये चीजें वरना जाना पड़ सकता है जेल! सेल्फी के लिए फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा भी हो सकता है। लिस्टिंग से संकेत मिलता है कि Redmi 11A में ग्रेविटी सेंसर और फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है। इसके अलावा Redmi 11A में 4,900mAh की बैटरी दी गई है। लिस्टिंग के मुताबिक, इसका डाइमेंशन 168.76×76.41×8.77 मिलीमीटर और वजन 192 ग्राम है। अभी पढ़ें  गैजेट्स से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.