Xiaomi 14 Civi Launch Price and Features: Xiaomi 14 Civi आखिरकार Leica पावर कैमरा सेटअप और सेगमेंट की पहली क्वाड कर्व्ड बॉडी के साथ मेटल फ्रेम में लॉन्च हो गया है। यह डिवाइस भारतीय बाजार में Xiaomi 14 और Xiaomi 14 Ultra के बाद पेश किया गया है। फोन 50,000 रुपये से कम कीमत में बेहतरीन परफॉर्मेंस, शानदार फोटोग्राफी और जबरदस्त डिस्प्ले ऑफर कर रहा है। चलिए Xiaomi 14 Civi की कीमत, स्पेसिफिकेशन के बारे में जानते हैं…
Xiaomi 14 Civi स्पेसिफिकेशन
Xiaomi 14 Civi में 6.55-इंच का बड़ा AMOLED 1.5K पैनल मिलता है, जिसकी पीक ब्राइटनेस 3,000 निट्स और HDR10+, विविड और डॉल्बी विजन सपोर्ट मिलता है। डिवाइस 120 Hz रिफ्रेश रेट पैनल और 240 Hz के टच सैंपलिंग रेट के साथ क्वाड कर्व्ड डिस्प्ले के साथ आता है। स्मार्टफोन कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 से लैस है।
Xiaomi 14 Civi animation test & real life image😍#Xiaomi14CIVI pic.twitter.com/CTC05RLUA1
— Sanju Choudhary (@saaaanjjjuuu) June 12, 2024
---विज्ञापन---
मिलता है 67W फास्ट चार्जिंग
स्मार्टफोन क्वालकॉम के नए स्नैपड्रैगन 8s जेन 3 प्रोसेसर के साथ आता है और 12GB तक LPDDR5X रैम और 512GB तक UFS 4.0 स्टोरेज से लैस है। स्मार्टफोन Android 14-बेस्ड HyperOS के साथ आता है और इसमें 67W फास्ट चार्जिंग के साथ 4,700 mAh की बैटरी मिलती है।
ये भी पढ़ें : IPhone यूजर्स के लिए बुरी खबर! सिर्फ इन मॉडल्स को मिलेगा IOS 18 का अपडेट; देखें लिस्ट
कैमरा भी है जबरदस्त
Xiaomi 14 Civi कैमरे में OIS के साथ 50 MP का Summilux Lens और 50 MP का Leica पोर्ट्रेट शूटर मिलता है। इसमें 12 MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर भी मिलता है। सेल्फी के लिए, Xiaomi 14 Civi में 32 MP का प्राइमरी सेंसर और 32 MP का अल्ट्रावाइड कैमरा मिलता है।
Xiaomi 14 Civi की कीमत
Xiaomi 14 Civi की कीमत 8 GB रैम वाले बेस वेरिएंट के लिए 42,999 रुपये से शुरू होती है, जबकि 12 GB 512 GB वैरिएंट की कीमत 47,999 रुपये है। ग्राहक 3,000 रुपये का इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट और 3,000 रुपये का एक्स्ट्रा एक्सचेंज बोनस ले सकते हैं। फोन की सेल 20 जून से शुरू होगी और इसे Xiaomi की वेबसाइट, Flipkart और रिटेल चैनल पार्टनर से खरीदा जा सकता है।