Winter Gadgets: सर्दियां आ गई हैं और हम गर्माहट के लिए कंबल और रजाइयों का इस्तेमाल करने लगे हैं। हालांकि, बदलते दौर के साथ टेक्नोलॉजी भी हमारे जीवन का हिस्सा बनती जा रही है, आज मार्केट में कई ऐसे गैजेट मौजूद हैं जो सर्दियों में हमे बीमार होने से भी बचा सकते हैं। खास बात यह है कि इन सभी गैजेट्स की कीमत 1500 रुपये से लेकर 2500 रुपये तक जाती है। आपको भी एक बार इन Gadgets को जरूर Try करना चाहिए।
Bluetooth Beanie Hat
सर्दी में टोपी तो हर कोई पहनता है लेकिन क्या हो अगर आपकी टोपी में गाने में चलें। जी हां, ब्लूटूथ हेडफोन के साथ वायरलेस म्यूजिक ऑफर करने वाली ये हैट डबल लेयर सॉफ्ट निट के साथ आती है और 45 फीट वायरलेस रेंज की पेशकश करती है। यह बिल्ट-इन रिचार्जेबल बैटरी और 2 घंटे की चार्जिंग के साथ 10 घंटे की बैटरी लाइफ देने का वादा करती है। म्यूजिक लवर्स के लिए ये टोपी बेस्ट है। इसे आप 31% डिस्काउंट के बाद 2,731 रुपये में खरीद सकते हैं।
वीडियो से भी जानें 7 Perfect Winter Gadgets for this Year 2023
Hiver Waterproof Teslon Gloves
हिवर वाटरप्रूफ टेसलॉन दस्ताने हाथों को गर्माहट तो देते ही हैं। खास बात यह है कि ये टच स्क्रीन को भी सपोर्ट करते हैं जो यूजर्स को इसे पहनते समय अपने फोन, टैबलेट का यूज करने की सुविधा देते हैं। Hiver Waterproof Teslon Gloves इस वक्त 17% छूट के बाद 1,250 रुपये में मिल रहे हैं।
Krien Care Electric Foot Warmer
यह इलेक्ट्रिक फ़ुट वार्मर पैरों को गर्म रखने और पैरों में दर्द से पीड़ित लोगों को आराम देने के लिए डिजाइन किया गया है। इसे यूज करना भी काफी आसान है और इसका आरामदायक डिजाइन हर किसी को बहुत जल्दी पसंद आ जाता है। अमेजन से आप इस गैजेट्स को 38% डिस्काउंट के बाद 1,860 रुपये में खरीद सकते हैं।
वीडियो से भी जानें Cool Winter Gadgets
Double Bed Heating Electric Blanket
रेगुलर कंबल तो आज हम सभी अपने घरों में यूज करते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं आज मार्केट में डबल बेड़ हीटिंग इलेक्ट्रिक ब्लैंकेट भी आने लगे हैं। खास बात यह है कि इन इलेक्ट्रिक कंबल के साथ आपको इन्हें कंट्रोल करने के लिए एक रिमोट भी मिलता है। जिससे आप ब्लैंकेट का टेम्परेचर कंट्रोल कर सकते हैं। अमेजन से इस वक्त आप इसे 53% डिस्काउंट के बाद 1,899 रुपये में खरीद सकते हैं।
Genteel Lint Remover for Clothes
पहले ही बता दें कि ये कोई हीटिंग गैजेट नहीं है लेकिन, यह सर्दियों में एक सबसे उपयोगी डिवाइस है जो आपके ऊनी कपड़ों को अच्छी स्थिति में रखने के लिए उनसे रोएं हटाने में मदद कर सकता है। अमेजन से इस वक्त आप इसे 62% छूट के बाद 379 रुपये में अपना बना सकते हैं।