---विज्ञापन---

Whatsapp का नया फीचर करेगा अकाउंट हैकर्स को नाकाम, एक क्लिक में सुपर सिक्योरिटी!

Security Checkup Feature : व्हाट्सएप आपके लिए ला रहा है एक शानदार सुरक्षा फीचर! "Security Checkup" फीचर से अपने अकाउंट को बनाएं अभेद्य और रहें डिजिटल दुनिया में बेफिक्र तो आइए जानते हैं इस फीचर की खासियतें।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Jul 19, 2024 12:15
Share :

Security Checkup Feature Update :आज के डिजिटल युग में, निजी जानकारी की सुरक्षा एक ज्वलंत मुद्दा है। व्हाट्सएप, दुनिया भर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले मैसेजिंग ऐप में से एक है, यूजर्स की चिंताओं को समझता है। इसीलिए, व्हाट्सएप लगातार नए फीचर्स लाकर यूजर्स को अपने अकाउंट और डाटा पर ज्यादा से ज्यादा नियंत्रण देने की कोशिश कर रहा है। इन प्रयासों में से एक है उनका नया “सुरक्षा जांच” (Security Checkup) फीचर, जिसकी अभी टेस्टिंग चल रही है।

आखिर क्या है ये सुरक्षा जांच फीचर?

यह एक ऐसा फीचर है जो आपके अकाउंट की सभी महत्वपूर्ण सुरक्षा सेटिंग्स को एक ही जगह पर लाकर खड़ा कर देता है। इसे आप व्हाट्सएप की सेटिंग्स (Settings) में पा सकेंगे। सुरक्षा जांच फीचर के जरिए आप आसानी से अपने अकाउंट की सुरक्षा का जायजा ले पाएंगे और कुछ ही क्लिक्स में जरूरी बदलाव कर सकेंगे।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़े :पुराने आइपॉड की यादें ताजा! TinyPod के साथ अपनी Apple Watch को दें रेट्रो लुक

Security Checkup Feature में मिलेंगी ये खासियतें:

---विज्ञापन---
  • टू-स्टेप वेरिफिकेशन (Two-Step Verification) : क्या आपने अपने अकाउंट पर टू-स्टेप वेरिफिकेशन इनेबल किया है? ये फीचर आपके अकाउंट की सुरक्षा को काफी मजबूत बनाता है. सुरक्षा जांच आपको बताएगा कि आपने इसे इनेबल किया है या नहीं, और अगर नहीं किया है, तो इसे तुरंत इनेबल करने का विकल्प भी देगा.
  • पासकोड सेट करना (Passcode Setting): फिलहाल व्हाट्सएप फिंगरप्रिंट या फेस अनलॉक जैसे बायोमीट्रिक तरीकों से लॉग इन का विकल्प देता है। लेकिन माना जा रहा है कि सुरक्षा जांच फीचर के साथ भविष्य में एक अलग पासकोड सेट करने का विकल्प भी मिल सकता है। इससे आप अपने अकाउंट की सुरक्षा में एक अतिरिक्त परत जोड़ सकेंगे।

  • चैट बैकअप जांच (Chat Backup Check): क्या आप अपने चैट्स का नियमित बैकअप ले रहे हैं? और आपने बैकअप को एन्क्रिप्ट किया है या नहीं? सुरक्षा जांच फीचर आपको इन सवालों के जवाब देगा और जरूरी होने पर बैकअप सेटिंग्स को मैनेज करने में भी मदद करेगा।
  • ब्लॉक कॉन्टैक्ट रिव्यु (Blocked Contacts Review): कभी-कभी हम किन्हीं लोगों को ब्लॉक कर देते हैं, लेकिन समय के साथ उन्हें अनब्लॉक करने की भूल कर बैठते हैं। सुरक्षा जांच फीचर आपको यह बताएगा कि आपने किन लोगों को ब्लॉक किया हुआ है, ताकि आप अपनी ब्लॉक लिस्ट की समीक्षा कर सकें और जरूरत के हिसाब से बदलाव कर सकें।
  • दो-फैक्टर ऑथेंटिकेशन (Making Two-Factor Authentication): जैसा कि बताया गया है, टू-स्टेप वेरिफिकेशन अकाउंट सुरक्षा के लिए बहुत जरूरी है। माना जा रहा है कि सुरक्षा जांच फीचर के आने से इसे और भी आसानी से इनेबल किया जा सकेगा।

यह भी पढ़े : WhatsApp पर होने वाले हैं 2 बड़े बदलाव, लुक बदलने के साथ मैसेज समझना होगा आसान

ट्वीट कर किया इत्तला

यह कुछ ऐसे फीचर्स हैं जिन पर व्हाट्सएप कथित रूप से काम कर रहा है। उम्मीद है कि इन फीचर्स के आने से यूजर्स को अपने व्हाट्सएप अकाउंट की सुरक्षा को और भी मजबूत बनाने में मदद मिलेगी।

हालांकि, यह ध्यान रखना जरूरी है कि अभी तक ये सभी फीचर्स सिर्फ अपडेट की अफवाहों में था, पर अब आधिकारिक रूप से व्हाट्सएप ने इस फीचर्स में अपडेट लाने की घोषणा कर दी है। व्हाट्सएप यूजर्स की प्राइवेसी और सुरक्षा को अहमियत देता है, इसलिए यह उम्मीद की जा रही है कि आने वाले समय में इस तरह के और अपडेट ला सकता है।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Jul 19, 2024 12:15 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें