WhatsApp New Update: WhatsApp भारत में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म में से एक है। इस ऐप के दीवाने आपको आज हर जगह मिल जाएंगे। अब, ताजा रिपोर्ट के अनुसार, पॉपुलर मैसेजिंग ऐप Android यूजर्स के लिए अपने स्टेटस अपडेट फीचर के लिए एक नया इंटरफेस ला रहा है। इतना ही नहीं कंपनी मैसेज को आसानी से समझने के लिए भी एक खास फीचर ला रही है। ये दोनों अपडेट, Android पर बीटा यूजर्स के लिए रोल आउट किए गए हैं। कंपनी नए अपडेट के साथ स्टेटस में एक क्लीन और बेहतर इंटरफेस ऑफर करने की तैयारी कर रही है। चलिए पहले स्टेटस अपडेट के बारे में जानें…
स्टेटस अपडेट में हुआ ये बदलाव
WA बीटा इंफो की रिपोर्ट के अनुसार, लेटेस्ट बीटा वर्जन, Android 2.24.15.11 के लिए WhatsApp बीटा, पर यूजर्स को स्टेटस अपडेट के साथ इंटरैक्ट करने के तरीके में बदलाव किया गया है। स्टेटस अपडेट स्क्रीन के टॉप सेक्शन को फिर से डिजाइन किया गया है। कंपनी पहले से ही iOS पर ऐसा इंटरफेस दे रही है। कंपनी का कहना है कि इस बदलाव से नेविगेशन को बेहतर किया गया है। पहले, स्टेटस अपडेट स्क्रीन के टॉप पर ओवरफ़्लो मेनू में कई ऑप्शन होते थे। जिसे अब नए अपडेट में बदला जा रहा है।
📝 WhatsApp beta for Android 2.24.15.11: what’s new?
WhatsApp is rolling out a new interface for status updates, and it’s available to some beta testers!
Some users may experiment with this feature by installing the previous update.https://t.co/Yj5gYaYCjE pic.twitter.com/Rx1kM2Gbot---विज्ञापन---— WABetaInfo (@WABetaInfo) July 16, 2024
मैसेज समझना हुआ आसान
इतना ही नहीं कंपनी जल्द ही WhatsApp पर मैसेज को समझना और आसान करने जा रही है। दरअसल जल्द ही ऐप पर ट्रांसलेट फीचर आ रहा है। इसकी मदद से आपको किसी मैसेज को समझने के लिए किसी और ऐप का सहारा नहीं लेना पड़ेगा। आप चैट के अंदर ही एक छोटा सा स्टेप फॉलो करके मैसेज को हिंदी या इंग्लिश में पढ़ सकेंगे। इस फीचर में हिंदी लैंग्वेज का सपोर्ट इसे काफी ज्यादा खास बना रहा है।
📝 WhatsApp beta for Android 2.24.15.12: what’s new?
WhatsApp is working on a feature to automatically translate messages into a different language, and it will be available in a future update!https://t.co/Pf6qCrGvyO pic.twitter.com/Dbg1d01i18
— WABetaInfo (@WABetaInfo) July 17, 2024
कॉलिंग में हुआ बदलाव
इससे पहले एक पिछले अपडेट में कंपनी ने iPhone यूजर्स के लिए अपने ऐप पर कॉलिंग इंटरफेस में बदलाव किया था। ये नया कॉलिंग अपडेट देखने में काफी शानदार लग रहा है। हालांकि अगर आपको नया इंटरफेस नहीं मिला है तो तुरंत अभी अपने WhatsApp ऐप को अपडेट करें। इसके बाद भी अगर आपको न्यू कॉलिंग इंटरफेस नहीं मिलता तो कुछ दिन और इंतजार कर लें क्योंकि कंपनी धीरे-धीरे नया अपडेट रोल आउट कर रही है। इसमें कुछ हफ्तों का वक्त लग सकता है।
ये भी पढ़ें : DSLR जैसे कैमरे, AI-पावर्ड फीचर्स और मिनटों में होंगे चार्ज, HONOR ला रहा आज दो दमदार फोन