---विज्ञापन---

WhatsApp Tips and Tricks: बिना ऐप को ओपन करे भी भेज सकते हैं मैसेज, जानिए कैसे?

WhatsApp Tips and Tricks: आज के समय में शायद ही कोई ऐसा शख्स हो जो व्हाट्सएप का इस्तेमाल ना करता हो। वरना तो हर किसी के पास अब स्मार्टफोन हो चुका है जिसमें वो WhatsApp का भी यूज कर रहे होते हैं। ये ही कारण है कि इस ऐप सोशल प्लेटफोर्म पर सबसे प्रसिद्ध माना […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Aug 27, 2022 12:05
Share :
whatsapp, whatsapp tips and tricks

WhatsApp Tips and Tricks: आज के समय में शायद ही कोई ऐसा शख्स हो जो व्हाट्सएप का इस्तेमाल ना करता हो। वरना तो हर किसी के पास अब स्मार्टफोन हो चुका है जिसमें वो WhatsApp का भी यूज कर रहे होते हैं। ये ही कारण है कि इस ऐप सोशल प्लेटफोर्म पर सबसे प्रसिद्ध माना जाता है। WhatsApp का यूज देश में ही नहीं बल्कि दुनियाभर में किया जाता है। कंपनी अपने यूजर्स को कई फीचर्स (WhatsApp Features) पेश करती रहती है और आए दिन अपने प्लेटफॉर्म को अपडेट भी करती है।

अभी पढ़ें –  मार्केट में आई कम रेंज की चार Washing Machine, जानिए कीमत और खासियत

व्हाट्सएप अपडेट (WhatsApp Update) के साथ कुछ फीचर्स की जानकारी यूजर्स को हो जाती है तो कुछ फीचर्स सीक्रेट होते हैं जिसका पता यूजर्स को नहीं चल पाता है। आज हम आपको उन्हीं में से एक फीचर (WhatsApp Tips and Tricks in Hindi) के बारे में बताने जा रहे हैं। ये एक ऐसा फीचर है जिससे यूजर बिना ऐप को ओपन करे भी चैटिंग कर सकते हैं। मैसेज सीन करने से लेकर मैसेज भेजने तक के लिए यूजर को WhatsApp को ओपन नहीं करना पड़ेगा।

बेहद काम का है ये फीचर

दरअसल, WhatsApp पर एक चैटिंग फीचर उपलब्ध है जिसके जरिए किसी खास व्यक्ति की चैट को एड करने का मौका मिलता है। अगर व्हाट्सएप पर आपकी बात किसी से बहुत ज्यादा होती है तो ये फीचर आपके काम आ सकता है। आइए जानते हैं कि कैसे बिना ऐप को ओपन करे चैटिंग की जा सकती है।

अभी पढ़ें Redmi Note 11SE की भारत में हुई एंट्री, इस दिन से सेल के लिए होगा उपलब्ध

अपनाएं ये WhatsApp Trick

  • व्हाट्सएप पर जिससे सबसे ज्यादा बात करते हैं उसका चैट बॉक्स ओपन करें।
  • चैट बॉक्स में राइट साइड ऊपर की तरफ तीन डॉट्स होंगे, उस पर क्लिक करें।
  • यहां पर कई ऑप्शन्स होंगे जिनमें से एक Add Chat Shortcut का ऑप्शन होगा।
  • इस पर क्लिक करते ही आपके फोन के होम स्क्रीन पर उस यूजर का चैट बॉक्स एड हो जाएगा।
  • इसके बाद उस व्यक्ति से बात करने के लिए आपको बार-बार व्हाट्सएप ओपन नहीं करना पड़ेगा।
  • होम स्क्रीन पर मौजूद चैट बॉक्स से ही बात उस व्यक्ति से बात कर सकेंगे।

अभी पढ़ें – गैजेट्स से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Click Here – News 24 APP अभी download करें

HISTORY

Written By

Simran Singh

Edited By

Manish Shukla

First published on: Aug 26, 2022 01:34 PM
संबंधित खबरें