---विज्ञापन---

मम्मी-पापा साथ में हैं नहीं सुन पा रहे ‘बाबू’ का WhatsApp वॉयस नोट? तो लगाएं अब ये जुगाड़

WhatsApp New Features: व्हाट्सएप अपने करोड़ों यूजर्स के लिए एक सबसे तगड़ा फीचर लाया है जिसके बाद आपको लंबा वॉयस मैसेज सुनने की जरूरत नहीं पड़ेगी। चलिए इसके बारे में जानें...

Edited By : Sameer Saini | Updated: Nov 25, 2024 07:54
Share :
WhatsApp New Features

WhatsApp New Features: व्हाट्सएप के आने के बाद से ही वॉयस मैसेज एक बेहद यूजफुल फीचर बन गया है। यह लंबी बातचीत को काफी ज्यादा आसान बना देता है, खासकर जब आप बड़े मैसेज टाइप नहीं करना चाहते। लेकिन कई बार, मम्मी-पापा साथ में होने पर या हेडफोन या इयरफोन न होने के कारण हम वॉयस नोट्स ओपनली नहीं सुन पाते लेकिन अब इस समस्या को हल करते हुए मेटा ने अपने इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप के लिए एक खास वॉयस मैसेज ट्रांसक्रिप्ट फीचर पेश किया है। यह फीचर वॉयस नोट्स को टेक्स्ट में बदल देता है। जिसके बाद आप वॉयस नोट को पढ़ भी सकते हैं। चलिए इसके बारे में जानें…

पूरी तरह से एन्क्रिप्टेड रहेगा वॉयस नोट्स

वॉयस नोट्स फीचर आज कितना खास बन गया है इसके बारे में WhatsApp ने एक ब्लॉग पोस्ट में बताया है, लेकिन कई बार आप ऐसी जगह पर होते हैं जहां शोर ज्यादा हो या आपको इतना लंबा वॉयस मैसेज मिले कि उसे सुनने का समय ही न हो। इन समस्याओं को हल करने के लिए WhatsApp ने वॉयस मैसेज ट्रांसक्रिप्ट पेश किया है।

---विज्ञापन---

WhatsApp का कहना है कि “अब वॉयस मैसेज को टेक्स्ट में बदलकर पढ़ा जा सकता है, ताकि आप चाहें जो भी कर रहे हों, बातचीत से जुड़े रह सकें।” यह फीचर पूरी तरह से एन्क्रिप्टेड रहेगा। वॉयस नोट्स की ट्रांसक्रिप्शन केवल आपके डिवाइस पर तैयार होगी। WhatsApp या किसी और को इन मैसेजेस को पढ़ने या सुनने का एक्सेस नहीं होगा।

ये भी पढ़ें : 1 दिसंबर से OTP नहीं आएंगे? Jio, Airtel, Vi और BSNL यूजर जरूर जान लें TRAI का नियम

---विज्ञापन---

WhatsApp वॉयस मैसेज ट्रांसक्रिप्ट का कैसे करें इस्तेमाल?

WhatsApp का वॉयस मैसेज ट्रांसक्रिप्ट फीचर काफी जबरदस्त है, लेकिन यह अभी कुछ चुनिंदा भाषाओं में उपलब्ध है। आने वाले हफ्तों में इसे ग्लोबल लेवल पर जारी किया जाएगा और अन्य भाषाओं का भी सपोर्ट इसमें जोड़ा जाएगा। वर्तमान में, यह फीचर अंग्रेजी, पुर्तगाली, स्पेनिश और रूसी भाषाओं को सपोर्ट करता है।चलिए जानें इसे यूज करने का तरीका:

1. WhatsApp ओपन करें और सेटिंग्स में जाएं।

2. इसके बाद चैट्स ऑप्शंस पर टैप करें।

3. यहां वॉयस मैसेज ट्रांसक्रिप्ट का ऑप्शन मिलेगा। इसे ऑन करें और अपनी लैंग्वेज सेलेक्ट करें।

4. अब, जब आप कोई वॉयस मैसेज प्राप्त करेंगे तो वॉयस मैसेज को टैप करके रखें।

5. इसके बाद ट्रांसक्राइब पर टैप करें।

HISTORY

Edited By

Sameer Saini

First published on: Nov 25, 2024 07:54 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें