---विज्ञापन---

गैजेट्स

WhatsApp पर आया नया फीचर, अब बिना नाम के इतने लोगों के साथ बना सकेंगे ग्रुप

WhatsApp Nameless Group Creation Feature: दुनियाभर में प्रसिद्ध मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप अपने यूजर्स के लिए कई तरह के फीचर्स को जारी करता रहता है। हाल ही में कंपनी ने अपना तस्वीर को एचडी क्वालिटी में भेजने वाले फीचर्स के साथ पेश किया है। इसके जरिए यूजर्स एक दूसरे को एचडी क्वालिटी के साथ फोटो शेयर […]

Author Edited By : Simran Singh Updated: Aug 26, 2023 09:24
WhatsApp, WhatsApp nameless group, WhatsApp features, WhatsApp feature, group creation feature, WhatsApp nameless group feature, WhatsApp group feature, WhatsApp India
WhatsApp

WhatsApp Nameless Group Creation Feature: दुनियाभर में प्रसिद्ध मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप अपने यूजर्स के लिए कई तरह के फीचर्स को जारी करता रहता है। हाल ही में कंपनी ने अपना तस्वीर को एचडी क्वालिटी में भेजने वाले फीचर्स के साथ पेश किया है। इसके जरिए यूजर्स एक दूसरे को एचडी क्वालिटी के साथ फोटो शेयर कर सकेंगे। इस फीचर्स से अभी यूजर्स पूरी तरह रूबरू हुए नहीं कि प्लेटफॉर्म पर एक और मजेदार फीचर रोल आउट कर दिया गया है।

जी हां, व्हाट्सएप पर एक नया फीचर आया है जो यूजर्स को बिना नाम के ग्रुप बनाने की सुविधा प्रदान करता है। मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग द्वारा पिछले दिनों एक नए व्हाट्सएप फीचर का ऐलान किया गया है, जो यूजर्स को नाम बताए बिना ग्रुप बनाने की अनुमति देगा।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- Smartphone Tips: समय से पहले खराब हो जाएगा फोन! भूलकर भी ना करें ये गलतियां

क्या है बिना नाम वाला ग्रुप फीचर?

व्हाट्सएप की ओर से बिना नाम के ग्रुप बनाने वाले फीचर को खासतौर पर चुनिंदा यूजर्स को ध्यान में रखते हुए जारी किया गया है। कंपनी ने इस सुविधा को उन यूजर्स को ध्यान में रखते हुए जारी किया है जिन्हें कई बार जल्दबाजी में ग्रुप बनाने पड़ता है और उनके पास ग्रुप के लिए कोई स्पेसिफिक नेम भी नहीं होता है।

---विज्ञापन---
बिना नाम वाले ग्रुप में कितने लोगों को जोड़ने की सुविधा?

व्हाट्सएप का नया “बिन नाम वाला ग्रुप” फीचर एंड्रॉइड यूजर्स के लिए रोल आउट हुआ है। इस अनाम समूह में अधिकतम छह प्रतिभागियों को जोड़ा जा सकेगा। इस ग्रुप को गतिशील तौर पर इस आधार पर क्रिएट किया जाएगा कि ग्रुप में कौन है।

ग्रुप का अलग-अलग नाम होगा शो!

मेटा के अनुसार अनाम ग्रुप एक तरह का प्राइवेसी फीचर है। इसमें शामिल होने वाले मेंबर्स को ग्रुप का नाम अलग-अलग दिखेगा। डिवाइस पर प्रतिभागियों की संपर्क जानकारी के आधार पर ग्रुप का नाम हर मेंबर के लिए अलग-अलग शो होगा। अगर ग्रुप में शामिल यूजर्स के पास अन्य मेंबर्स का नाम उनके डिवाइस में सेव नहीं है तो उन्हें फोन नंबर ग्रुप के नाम के अंदर दिखाई देगा।

First published on: Aug 26, 2023 09:21 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें