---विज्ञापन---

करोड़ों WhatsApp यूजर्स के लिए आ रहा है एक और कमाल का फीचर, नहीं रखने पड़ेंगे दो-दो फोन

WhatsApp iOS Update: करोड़ों WhatsApp यूजर्स के लिए एक और कमाल का फीचर आ रहा है। जिसके बाद iPhone वालों को दो फोन नहीं रखने पड़ेंगे।

Edited By : Sameer Saini | Updated: Jan 27, 2025 15:56
Share :
WhatsApp iOS Update

WhatsApp iOS Update: पिछले कुछ वक्त में WhatsApp ने अपने करोड़ों यूजर्स के लिए कई नए फीचर्स पेश किए हैं। वहीं, अब मेटा इस ऐप के लिए एक नया फीचर लाने जा रहा है, जिससे iOS यूजर एक ही डिवाइस पर कई अकाउंट मैनेज कर सकेंगे। जी हां, WaBetaInfo की रिपोर्ट के अनुसार, यह अपडेट अभी बीटा टेस्टिंग फेज में है। यह फीचर, TestFlight पर iOS 25.2.10.70 अपडेट के लिए WhatsApp के लेटेस्ट बीटा में स्पॉट किया गया है, जिससे यूजर सीधे ऐप के अंदर कई अकाउंट ऐड और स्विच कर सकते हैं। चलिए इस नए फीचर के बारे में जानते हैं…

नहीं रखने पड़ेंगे दो-दो फोन

यह फीचर यूजर के लिए कई फोन नंबर मैनेज करना आसान बना देगा। चाहे वह पर्सनल हो या प्रोफेशनल हो, आपको इसके लिए दो अलग-अलग फोन नहीं रखने पड़ेंगे। वर्तमान में, कई लोग दूसरे नंबर को संभालने के लिए WhatsApp Business पर डिपेंड हैं, भले ही वे इसका इस्तेमाल पर्सनल कामों के लिए कर रहे हों। आने वाला अपडेट इस प्रोसेस को आसान बना सकता है, जिससे अलग ऐप की जरूरत खत्म हो जाएगी। यूजर प्राइमरी अकाउंट सेट कर सकते हैं या नए अकाउंट को एसोसिएट के रूप में लिंक करने के लिए QR कोड स्कैन कर सकते हैं।

---विज्ञापन---
WhatsApp iOS Update

Photo Credit: WABetaInfo

ये भी पढ़ें : Flipkart Sale में इन 5 स्मार्टफोन्स पर बंपर डिस्काउंट! बस आखिरी 4 दिन और

प्रोसेस भी होगा आसान

खास बात यह है कि Android यूजर्स के लिए फीचर पेश किए जाने के एक साल बाद iOS में ये अपडेट आया है। Android पर, एक साथ दो अकाउंट चलाने के लिए डुअल-सिम सेटअप की जरूरत होती है, लेकिन नया iOS अपडेट यूजर को अपनी सभी चैट्स एक ऐप में रखने की सुविधा देकर प्रोसेस को आसान बना देगा। यह सुविधा यूजर्स को अपने सभी चैट्स को एक ऐप में मैसेज करने की सुविधा देगी, जबकि एकाउंट्स को अलग-अलग रखा जाएगा।

---विज्ञापन---

हर अकाउंट के लिए अलग रहेंगी सेटिंग

नोटिफ़िकेशन, चैट, बैकअप और सेटिंग हर अकाउंट के लिए अलग रहेंगी, जिससे आपको दूसरे अकाउंट को अच्छे से कंट्रोल करने की सुविधा मिलेगी। यह खास तोर से ड्यूल सिम डिवाइस वाले यूजर्स के लिए फ़ायदेमंद होगा, क्योंकि उन्हें अब एक सिम को WhatsApp और दूसरे को WhatsApp Business को असाइन करने की आवश्यकता नहीं होगी। इसके बजाय, मेन ऐप दोनों नंबरों को एक साथ मैनेज करने में मदद करेगा।

HISTORY

Edited By

Sameer Saini

First published on: Jan 27, 2025 03:56 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें