---विज्ञापन---

WhatsApp पर आया कमाल का फीचर! अब Contact से सर्च कर सकेंगे ग्रुप, यहां जानें पूरी डिटेल्स

WhatsApp Groups Search Via Contact Names: प्रसिद्ध मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप (WhatsApp) पर आए-दिन तरह-तरह के फीचर्स और अपडेट सामने आते रहते हैं। ये सभी यूजर्स के लिए एक नया अनुभव और एप को चलाने का मजा दुगना कर देता है। इस बार कंपनी एक नया फीचर रोल आउट कर दिया है, जो यकीकन काफी मजेदार […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Dec 14, 2022 12:19
Share :
WhatsApp Groups Search vi contact name, WhatsApp Feature

WhatsApp Groups Search Via Contact Names: प्रसिद्ध मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप (WhatsApp) पर आए-दिन तरह-तरह के फीचर्स और अपडेट सामने आते रहते हैं। ये सभी यूजर्स के लिए एक नया अनुभव और एप को चलाने का मजा दुगना कर देता है। इस बार कंपनी एक नया फीचर रोल आउट कर दिया है, जो यकीकन काफी मजेदार रहेगा।

WhatsApp पर रोल आउट हुआ नया फीचर

दरअसल, अब यूजर्स को डेस्कटॉप वर्जन पर कॉन्टैक्ट नेम डालकर ग्रुप सर्च (WhatsApp Groups Search Via Contact Names Feature) करने की सुविधा दी जाएगी। WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक, ये फीचर कुछ यूजर्स को लेटेस्ट WhatsApp डेस्कटॉप अपडेट इंस्टॉल करने के बाद दिखाई देगा।

और पढ़िए 5G in MP: महाकाल महालोक से शुरू होगी 5जी सेवा, मिलेगा 4जी से 100 होगी तेज नेटवर्क!

WhatsApp Contact Names Groups Search

नई सुविधा के साथ उपयोगकर्ता खोज बार (WhatsApp Search Bar) में अपना नाम दर्ज करके संपर्क के साथ अपने हाल के सभी समूहों की एक सूची प्राप्त कर सकते हैं। यह उन उपयोगकर्ताओं के लिए मददगार है जो प्लेटफॉर्म पर कई समूहों में शामिल हुए हैं और किसी स्पेसिफिक कॉन्ट्रैक्ट (Specific Contacts) के साथ समूह का नाम याद नहीं रखते हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि आगामी दिनों में इसे और लोगों तक पहुंचाया जाएगा।

WhatsApp Mute Shortcut Group Chat

पिछले महीने मैसेजिंग प्लेटफॉर्म कथित तौर पर व्हाट्सएप डेस्कटॉप बीटा के भविष्य के अपडेट के लिए ग्रुप चैट के लिए म्यूट शॉर्टकट पर काम कर रहा था। म्यूट शॉर्टकट ग्रुप चैट में सबसे ऊपर दिखाई देगा और ग्रुप में प्राप्त संदेशों की सूचनाओं को अक्षम करने में उपयोगकर्ताओं की मदद करेगा।

और पढ़िएApple iPhone 15 ultra की कीमत लीक! गैलेक्सी जेड फोल्ड 5 का भी खुलासा

WhatsApp Upcoming Features

फीचर ट्रैकर के अनुसार, व्हाट्सएप ऐप पर आठ इमोजी के लिए एक अलग लेआउट लाने पर भी काम कर रहा है, जबकि 21 नए इमोजी लॉन्च करने की भी तलाश है, जो वर्तमान में विकास के अधीन हैं। WABetaInfo ने पहले बताया था कि एंड्रॉइड के लिए व्हाट्सएप बीटा के भविष्य के अपडेट में तीन बड़े दिल वाले इमोजी जारी किए जाएंगे।

और पढ़िए – गैजेट्स से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ  पढ़ें

First published on: Dec 14, 2022 09:22 AM
संबंधित खबरें