WhatsApp Call Frauds Alert: क्या आप भी प्रसिद्ध इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप का इस्तेमाल करते हैं? क्या आप भी बिना कुछ सोचे-समझे किसी भी अनजान नंबर का जवाब दे देते हैं? अगर हां, तो जरा रुकिए। आप अपने लिए बड़ी समस्या खड़ी कर सकते हैं। दरअसल, सरकार की ओर से कुछ फोन नंबर्स को लेकर चेतावनी दी गई है। व्हाट्सएप यूजर्स से कहा गया है कि वो कुछ नंबरों से आने वाली कॉल को रिसीव न करें और तुरंत उन नंबरों को ब्लॉक भी कर दें। ऐसा अगर नहीं करेंगे तो आप किसी मुसीबत में भी फंस सकते हैं। आइए जानते हैं कि किस नंबर्स आने वाली व्हाट्सएप कॉल को तुरंत ब्लॉक कर देना चाहिए।
कॉल करके दी जा रही है धमकी
संचार मंत्रालय के तहत दूरसंचार विभाग (DoT) द्वारा कुछ फोन नंबर्स से आने वाली कॉल के लिए चेतावनी दी गई है। बताया गया कि फ्रॉडस्टर्स द्वारा कॉल करके लोगों को धमकी दी जा रही है। टेलीकॉम मिनिस्ट्री के अनुसार इन नंबरों से आने वाली कॉल में DoT के नाम का इस्तेमाल किया जा रहा है, साथ ही उनके फोन नंबर को काटने की बात कही जाती है।
ये भी पढ़ें- WhatsApp, फेसबुक, X और टेलीग्राम पर चल रहा है बड़ा स्कैम
किस तरह की दी जा रही धमकी
लोगों को फोन कर कहा जाता है कि उनके फोन नंबर का गलत तरह से यूज किया जा रहा है। साथ ही गैरकानूनी एक्टिविटी भी उनके फोन नंबर्स से हो रही हैं। साथ ही उन्हें साइबर क्राइम का हवाला देते हुए धमकाया भी जाता है। अपने आपको सीबीआई अधिकारी बताने के साथ कहा जाता है कि उनके नाम पर कुछ गैरकानूनी और अवैध पैकेज भी हासिल हुए हैं।
इन नंबरों से आ रही कॉल को करें ब्लॉक
संचार मंत्रालय के तहत दूरसंचार विभाग DoT ने कुछ नंबरों को ब्लॉक करने के लिए कहा है। अगर विदेशी मूल के मोबाइल फोन नंबर से व्हाट्सएप कॉल आए तो उसे तुरंत ब्लॉक कर दें। +92-xxxxxxxxxx जैसे नंबर्स की कॉल रिसीव न करें। बताया गया है कि इन कॉल से आपकी पर्सनल जानकारी हासिल की जा सकती है। इसके अलावा आपका बैंक खाता तक खाली किया जा सकता है।
धोखाधड़ी की रिपोर्ट कैसे और कहां करें?
DoT के अनुसार संचार साथी पोर्टल पर आप जाकर शिकायत दर्ज करा सकते हैं। संचार साथी पोर्टल पर आई-रिपोर्ट सस्पेक्टेड फ्रॉड कम्युनिकेशंस के ऑप्शन पर क्लिक करके आप धोखाधड़ी संचार की रिपोर्ट कर सकते हैं। इसके अलावा साइबर फ्रॉड होने की स्थिति में आप 1930 नंबर कॉल या फिर साइबर क्राइम की वेबसाइट पर भी रिपोर्ट कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें- एक ही नंबर से कैसे दो अलग-अलग Smartphone पर चलाएं WhatsApp?