---विज्ञापन---

आपकी डिवाइसेज की जासूसी तो नहीं कर रहा आपका Boss? जानने के लिए अपनाएं ये तरीके

Ways To Avoid Boss Spying: कहीं आपकी कंपनी या बॉस आपकी हर गतिविधि पर तो नजर नहीं रख रहे। कंपनियों के पास अपने कर्मचारियों पर नजर रखने के कई तरीके होते हैं। जिसकी मदद वो आपकी जासूसी के लिए लेते हैं। आपके फोन या लैपटॉप से आपके ऊपर नजर रखी जा सकती है। आपकी प्राइवेसी में दखल देने का हक किसी को नहीं है।

Edited By : Parmod chaudhary | Updated: Jun 15, 2024 16:09
Share :
Google Privacy Warning
जासूसी से बचाव के तरीके।

How To Protect Employee Privacy: कई बार कंपनी या बॉस अपने कर्मचारियों पर फोन या लैपटॉप के जरिए खुफिया नजर रखते हैं। कहीं आपकी जासूसी भी बॉस नहीं कर रहा हो? इसको जानने के कई तरीके हैं। वैसे कंपनियां कई तरीकों से अपने कर्मियों पर नजर रखती हैं। कार्यस्थल ऐप से कर्मियों पर आसानी से नजर रखी जा सकती है। कंपनी के वाईफाई के जरिए भी आप क्या कर रहे हैं? इसका पता लगाया जा सकता है। जासूसी सिर्फ दो सूरतों में होती है, कर्मचारियों की संवेदनशील जानकारी को प्रोटेक्ट करना या कर्मचारी के प्रदर्शन पर नजर रखना।

हालांकि ऐसा करने से प्राइवेसी प्रभावित हो सकती है। अगर आप इस सबसे निपटना चाहते हैं, तो आपको कुछ तकनीकी जानकारियों का पता होना जरूरी है। अगर आप कंपनी की डिवाइस यूज कर रहे हैं, तो जासूसी का रिस्क अधिक है। आपकी प्राइवेसी कम रहेगी, नियोक्ता को अधिक जानकारी मिलेगी। लेकिन अगर आप खुद की डिवाइस काम के लिए यूज कर रहे हैं। उनका नेटवर्क यूज कर रहे हैं, तो भी आपको प्राइवेसी सेफ नहीं हो सकती। सेफ्टी की जांच के लिए कुछ चीजों को फॉलो करना जरूरी है।

---विज्ञापन---

सबसे जरूरी बात, अपनी डिवाइस की जांच करें

सबसे पहले ट्रैकिंग सॉफ्टवेयर के लिए अपनी डिवाइस की जांच करें। इसके बाद मेनू पर वापस जाएं। इसके बाद देखें कि क्या आपकी डिवाइस में मोबाइल डिवाइस मैनेजमेंट सॉफ्टवेयर (MDM) इंस्टॉल है? इससे आपका बॉस आपकी गतिविधियों को नियंत्रित कर सकता है। iPhone यूज करते हैं, तो आपको सेटिंग्स पर जाने की जरूरत है, जहां जनरल के बाद वीपीएन को क्लिक करें। इसके बाद डिवाइस मैनेजमेंट पर क्लिक करें। अगर आपका बॉस सॉफ्टवेयर यूज कर रहा है, तो आपको एक प्रोफाइल दिखाई देगी। अगर आप Android यूज करते हैं, तो आप डिवाइस एडमिन ऐप्स नामक सेटिंग खोजें (हालांकि आपकी डिवाइस के आधार पर सेटिंग का नाम थोड़ा अलग भी हो सकता है)।

यह भी पढ़ें:OnePlus के छूटे पसीने! Smartphones, Laptops के बाद अब ये कंपनी ला रही है टैबलेट

लैपटॉप यूज करते हैं, तो सबसे पहले सेटिंग्स पर जाएं। इसके बाद अकाउंट्स पर क्लिक करेंगे, तो आपको एक्सेस वर्क या स्कूल दिखेगा। यह मैक पर प्राइवेसी, सुरक्षा और प्रोफाइल के अंतर्गत है। यदि आपके डिवाइस पर मोबाइल डिवाइस प्रबंधन सॉफ्टवेयर इंस्टॉल है, तो आप इसे अपने iPhone की सेटिंग में VPN और डिवाइस प्रबंधन टैब में देखेंगे। नियोक्ता द्वारा उपयोग किए जाने वाले सॉफ्टवेयर की जांच का दूसरा भी तरीका है। बॉसवेयर की मदद इसके लिए ली जा सकती है। पीसी ओपन करने के बाद Ctrl + Alt + Delete दबाना होगा। आप अपने ऐप्स फोल्डर में उपयोगिताओं पर क्लिक करके गतिविधि मॉनिटर तक पहुंच सकते हैं। यहां जो भी ऐप्स दिखें, उनको स्क्रॉल करें। कोई ऐप अगर आपके ध्यान में नहीं है, तो गूगल पर सर्च करें।

HISTORY

Edited By

Parmod chaudhary

First published on: Jun 15, 2024 04:09 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें