TrendingInd Vs AusIPL 2025UP Bypoll 2024Maharashtra Assembly Election 2024Jharkhand Assembly Election 2024

---विज्ञापन---

Vivo X90 Series आज होगा भारत में लॉन्च, मिलेगा 120W फास्ट चार्जिंग और भी बहुत कुछ खास

Vivo X90 Series Launching Today: भारत पिछले कुछ दिनों से वीवो के आगामी एक्स सीरीज की कई लीक डिटेल्स सामने आ रही हैं। जबकि, कंपनी की ओर से भी भारत में वीवो एक्स90 सीरीज की लॉन्चिंग और स्पेक्स की डिटेल्स जारी कर दी गई हैं। आखिरकार आज यानी 26 अप्रैल 2023 को वीवो एक्स90 सीरीज […]

Vivo X90 Series Launching Today: भारत पिछले कुछ दिनों से वीवो के आगामी एक्स सीरीज की कई लीक डिटेल्स सामने आ रही हैं। जबकि, कंपनी की ओर से भी भारत में वीवो एक्स90 सीरीज की लॉन्चिंग और स्पेक्स की डिटेल्स जारी कर दी गई हैं। आखिरकार आज यानी 26 अप्रैल 2023 को वीवो एक्स90 सीरीज का इंतजार खत्म होने वाला है। वीवो की आधिकारिक साइट और फ्लिपकार्ट के माध्यम से वीवो एक्स90 सीरीज 26 अप्रैल को दोपहर 12 बजे लॉन्च (Vivo X90 Series Launch Date) होने के लिए तैयार है।
ये भी पढ़ेंः Bluei Bassbuds 3 ईयरबड्स भारत में लॉन्च, सिंगल चार्जिंग पर चलेगी 130 घंटे तक बैटरी!
कुछ ही देर में फोन लॉन्च हो जाएगा, जिसके बाद फोन की सभी स्पेसिफिकेशन्स भी कंफर्म हो जाएंगे। आइए वीवो एक्स90 सीरीज के लॉन्च होने से पहले इसके बारे में पहले से सामने आई जानकारी के बारे में जानते हैं।

Vivo X90 Launch Price in India (Leaked)

भारत में वीवो एक्स90 सीरीज में वीवो एक्स90 और वीवो एक्स90 प्रो 5जी फोन शामिल होंगे। इनमें बेस मॉडल 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज के साथ हो सकता है। बताया जा रहा है कि फोन की शुरुआती कीमत 42,390 रुपये से शुरू हो सकती है।

Vivo X90 Series Specs

  • वीवो एक्स90 सीरीज में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.78-इंच कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले हो सकता है, जिसमें 1300nits पीक ब्राइटनेस और फुल-एचडी+ रिजॉल्यूशन स्क्रीन हो सकती है।
  • बॉक्स के बाहर एंड्रॉइड 13-आधारित फनटच ओएस 13 पर चलने वाला ये फोन 4एनएम मीडियाटेक डायमेंसिटी 9200 एसओसी प्रोसेसर के साथ आ सकता है। है।
  • इसमें 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट की 4,810mAh बैटरी होगी, जो 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी। पानी और धूल से बचाव के लिए फोन में IP68 रेटिंग मिलेगी।

Vivo X90 Series Camera

वीवो एक्स90 सीरीज के दोनों मॉडल में अलग-अलग कैमरा सेटअप है। वीवो एक्स90 में 50MP का Sony IMX866 मुख्य कैमरा, 12MP का 50mm पोर्ट्रेट कैमरा और 12MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा मिलेगा।
ये भी पढ़ेंः Reliance Jio ला रहा है AirFiber, मिलेगी सुपर-डुपर 5G स्पीड इंटरनेट! जानें सबकुछ
जबकि, वीवो एक्स90 प्रो मॉडल में 50MP का Sony IMX989 1-इंच कैमरा सेंसर, 50MP का 50mm IMX758 पोर्ट्रेट सेंसर और 12MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा है। दोनों फोन 32 मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरा सेटअप के साथ होंगे।
ये भी पढ़ेंः गैजेट्स से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ेंं 


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.