---विज्ञापन---

गैजेट्स

UPI यूजर्स के लिए अहम खबर! बंद किया जा रहा है ये खास फीचर, जानें आप पर इसका क्या असर

लाखों UPI यूजर्स के लिए अहम खबर है। दरअसल जल्द ही UPI का एक खास फीचर बंद किया जा रहा है। चलिए जानें आप पर इसका क्या असर होगा।

Author Edited By : Sameer Saini Updated: Mar 18, 2025 14:37
Upi Pull Transaction Collect Payment Feature

यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस यानी UPI से जुड़े एक खास फीचर को धीरे-धीरे बंद किया जा रहा है। हालिया मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया यानी NPCI ‘कलेक्ट पेमेंट्स’ फीचर को लिमिटेड करने की तैयारी कर रही है। दरअसल, अब यह सुविधा सिर्फ बड़े और वेरिफाइड मर्चेंट्स को मिल सकती है। चलिए पहले समझते हैं क्या है ‘कलेक्ट पेमेंट्स’ फीचर?

क्या है ‘कलेक्ट पेमेंट्स’ फीचर?

बता दें कि ‘कलेक्ट पेमेंट्स’ को पुल ट्रांजैक्शन भी कहा जाता है। इस फीचर की मदद से पैसे पाने वाला शख्स किसी को UPI के जरिए पैसे भेजने की रिक्वेस्ट सेंड कर सकता है। भेजने वाला शख्स अपने UPI ऐप में जाकर इसे अप्रूव कर सकता है, जिसके बाद ट्रांजैक्शन कम्पलीट होता है। उदाहरण के लिए जब आप ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं और ‘UPI कलेक्ट’ से पेमेंट चुनते हैं तो आपको अपने UPI App पर जाकर ट्रांजैक्शन अप्रूव करनी पड़ती है।

---विज्ञापन---

UPI का इस्तेमाल होगा ज्यादा सेफ

रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि NPCI चाहता है कि QR कोड और पुश पेमेंट को ज्यादा बढ़ावा दिया जाए। NPCI का मानना है कि QR कोड स्कैन करके पेमेंट करने और सीधे पैसे भेजने से UPI का इस्तेमाल ज्यादा सेफ और इफेक्टिव हो जाएगा। NPCI के इस कदम से QR कोड और डायरेक्ट ट्रांसफर का ट्रेंड बढ़ेगा। यही नहीं इससे UPI से जुड़े फ्रॉड को रोकने में भी मदद मिलेगी।

पूरी तरह बंद नहीं होगा फीचर

हालांकि NPCI इसे पूरी तरह से बंद नहीं करेगा, लेकिन यह फीचर सिर्फ कुछ बड़े और वेरिफाइड मर्चेंट्स के लिए ही उपलब्ध होगा। इसके अलावा, पर्सन-टू-पर्सन यानी P2P कलेक्ट पेमेंट की लिमिट 2,000 रुपये तक लिमिटेड हो सकती है। ऐसा कहा जा रहा है कि छोटे व्यापारियों को इससे शुरुआत में कुछ दिक्कत हो सकती है, लेकिन वे QR कोड पेमेंट सिस्टम को अपनाकर इस बदलाव के साथ खुद को आसानी से एडजस्ट कर सकते हैं।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें : करोड़ों क्रिकेट फैंस के लिए Jio लाया खास ऑफर! मुफ्त मिलेगा JioHotstar सब्सक्रिप्शन, ऐसे उठाएं फायदा!

HISTORY

Edited By

Sameer Saini

First published on: Mar 18, 2025 02:37 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें