---विज्ञापन---

Uber का किराया तय कर सकेंगे आप, आखिर कितने काम का है ये Feature!  

Uber New Feature: क्या आप जानते हैं उबर पर जल्द ही एक शानदार फीचर आ रहा है जिससे आपको सस्ते में राइड मिलेगी।

Edited By : Sameer Saini | Updated: Jan 7, 2024 11:35
Share :
Uber developing new feature Uber Flex
Uber flex फीचर क्या है और कैसे काम करता है?

Uber New Feature: क्या आप भी रोजाना या कभी-कभी राइड के लिए Uber का यूज करते हैं? और उबर के बढ़ते किराये से परेशान हैं? राइड-हेलिंग दिग्गज इस समस्या के समाधान के लिए एक शानदार फीचर पर काम कर रहा है। टेकक्रंच की एक रिपोर्ट के अनुसार, उबर ‘उबर फ्लेक्स’ नाम से एक नए फीचर पर काम कर रहा है, जो यूजर्स को उनकी प्रिऑरिटीज के बेस पर अपनी राइड का किराया चुनने की सुविधा देगा।

हालांकि कई भारतीय शहरों में काम करने वाली कैलिफोर्निया स्थित कंपनी इन ड्राइव पहले से ही यूजर्स को अपनी पसंद का किराया चुनने की सुविधा दे रहा है। कुछ का कहना है कि इनड्राइव की कीमत उबर और ओला सहित भारत में अन्य राइड-हेलिंग सर्विस की तुलना में 10 से 15 प्रतिशत कम है।

पिछले साल हुई थी फीचर की शुरुआत

टेकक्रंच की रिपोर्ट के मुताबिक उबर ने पिछले साल अक्टूबर में उबर फ्लेक्स फीचर की टेस्टिंग शुरू की थी और सबसे पहले चंडीगढ़, कोयंबटूर, देहरादून, औरंगाबाद, अजमेर, बरेली, ग्वालियर, इंदौर, जोधपुर और सूरत समेत कई भारतीय शहरों में इसकी टेस्टिंग शुरू की थी। हालांकि अब कंपनी का कहना है कि इस वक्त इस फीचर की टेस्टिंग भारत के कुछ टियर 2 और 3 मार्केट में की जा रही है।

वीडियो से जानें फीचर के बारे में

ये भी पढ़ें : 15 हजार में किसका कैमरा बेस्ट?

कैसे काम करता है ये फीचर?

उबर फ्लेक्स राइड बुक करते समय 9 अलग-अलग प्राइस ऑप्शन ऑफर करता है। इन ऑप्शन में से, एक कीमत डिफ़ॉल्ट या शुरुआती  कीमत के रूप में सेट की गई है। जब कोई राइडर इन 9 ऑप्शंस में से किसी एक को चुनता है, तो सेलेक्ट किया गया प्राइस आस-पास के ड्राइवरों के साथ शेयर किया जाता है। राइडर्स के पास किराया चुनने की सुविधा होती है वह चाहें तो सस्ते में भी राइड ऑफर कर सकते हैं।

राइडर द्वारा ऑफर किए गए किराये को आप काउंटर कर सकते हैं जिसके बाद चुने गए किराए के बेस पर राइडर उसे एक्सेप्ट या रिजेक्ट कर सकता है। अगर कोई ड्राइवर ऑफर किए गए किराए से सहमत है, तो वे सवारी स्वीकार करेंगे और उसे उस कीमत पर सर्विस दे सकता है।

वीडियो से जानें सबसे सस्ती राइड कैसे बुक करें

ये भी पढ़ें : देखें 2024 में Apple क्या-क्या करेगा लॉन्च

कितना यूजफुल है ये फीचर?

अगर एक लाइन में इस फीचर का Review दिया जाए तो ये काफी शानदार है। भारत में जहां हम एक रिक्शा वाले से लेकर सब्जी खरीदते  वक्त हर चीज में मोलभाव करते हैं यहां अगर हमें ऑनलाइन भी ऐसा फीचर मिल जाए जहां मोलभाव कर सकें तो मजा ही आ जाए। आपको यह फीचर कैसा लगा हमें कमेंट में जरूर बताएं।

First published on: Jan 07, 2024 11:32 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें