Twitter: ट्विटर के यूजर्स को अब होम स्क्रीन पर ही ट्वीट का व्यू काउंट दिखेगा। पहले व्यू काउंट जानने के लिए यूजर्स को इनसाइट चेक करना होता था। Elon musk के Twitter के सीईओ बनने के बाद ट्विटर में लगातार बदलाव किए जा रहे हैं। अब यह नया फीचर्स जोड़ा गया है। इस फीचर से यूजर्स को ये पता चलेगा कि उसके ट्वीट को कितने लोगों ने देखा है। पहले यह फीचर प्राइवेट था।
Twitter is rolling out View Count, so you can see how many times a tweet has been seen! This is normal for video.
---विज्ञापन---Shows how much more alive Twitter is than it may seem, as over 90% of Twitter users read, but don’t tweet, reply or like, as those are public actions.
— Elon Musk (@elonmusk) December 22, 2022
---विज्ञापन---
और पढ़िए – Flipkart Year End 2022 Sale: आईफोन समेत कई Phones पर भारी छूट! जानिए डील्स…
इनसाइट चेक करने की जरूरत नहीं
अब व्यू काउंट जानने के लिए यूजर्स को इनसाइट चेक करने की जरूरत नहीं। यह होम स्क्रीन पर सामने ही दिखेगा। Elon musk ने इस बारे में बताते हुए ट्वीट किया, ‘Twitter व्यू काउंट फीचर रोलआउट कर रहा है, जिससे आपको पता चलेगा कि कोई ट्वीट कितने बार देखा गया है। ये वीडियोज के लिए सामान्य है। इस फीचर की मदद से पता चलेगा कि ट्वीट पर कितने लोग एक्टिव हैं। प्लेटफॉर्म पर 90 % लोग ट्वीट्स को देखते तो हैं, लेकिन उन पर लाइक या कॉमेंट नहीं करते हैं।
और पढ़िए – Flipkart Year End 2022 Sale: आईफोन समेत कई Phones पर भारी छूट! जानिए डील्स…
एंड्रॉयड और iOS दोनों प्लेटफॉर्म के लिए
ये फीचर एंड्रॉयड और iOS दोनों ही प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है। जानकारी के मुताबिक ट्विटर व्यू काउंटर पब्लिक रहेगा। कोई भी व्यक्ति कितने लोगों ने किसी ट्वीट को देखा यह देख सकेंगे। ये फीचर कम्युनिटी ग्रुप्स और ट्विटर सर्किल के लिए नहीं है। वहीं, पुराने ट्विट्स पर भी व्यू काउंट नजर नहीं आएगा।है.
और पढ़िए – गैजेट्स से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें