---विज्ञापन---

Twitter की नैया पार करेंगे “Sri Ram Krishnan”, जानें कौन हैं ये और क्या होगी जिम्मेदारी?

Twitter Sri Ram Krishnan: भले ही एलन मस्क ने ट्विटर का अधिग्रहण करने के बाद सबसे पहले भारतीय सीईओ पराग अग्रवाल को निकाल दिया है, लेकिन ट्विटर की तरक्की के लिए मस्क को एक भारतीय लिखता ही नजर आए। एक रिपोर्ट के अनुसार भारतीय-अमेरिकी इंजीनियर श्रीराम कृष्णन को एलन मस्क ने एक कोर टीम में […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Nov 1, 2022 11:30
Share :
who is Sri Ram Krishnan, Twitter

Twitter Sri Ram Krishnan: भले ही एलन मस्क ने ट्विटर का अधिग्रहण करने के बाद सबसे पहले भारतीय सीईओ पराग अग्रवाल को निकाल दिया है, लेकिन ट्विटर की तरक्की के लिए मस्क को एक भारतीय लिखता ही नजर आए। एक रिपोर्ट के अनुसार भारतीय-अमेरिकी इंजीनियर श्रीराम कृष्णन को एलन मस्क ने एक कोर टीम में शामिल कर लिया है।

चेन्नई के रहने वाले श्रीराम कृष्णन कोर टीम ही अधिग्रहण के बाद ट्विटर पर ध्यान देने के साथ प्लेटफॉर्म में होने वाले बदलावों की रूपरेखा तय कर रहे हैं। आइए जानते हैं कि श्रीराम कृष्णन कौन है और वो ट्विटर में क्या काम करेंगे।

---विज्ञापन---

एलन मस्क की मदद करने आए श्रीराम कृष्णन 

श्रीराम कृष्णन ने खुद ये पुष्टी की कि वो अब ट्विटर के साथ काम कर रहे हैं। इसे लेकर उन्होंने एक ट्वीट किया, जिसके जरिए उन्होंने बताया कि वो कुछ और महान लोगों के साथ काम कर रहे हैं। अस्थायी तौर पर ट्विटर के साथ @elonmusk की मदद कर रहे हैं।

इसके साथ ही ये भी बताया कि ट्विटर बहुत महत्वपूर्ण कंपनी है और इससे दुनियाभर में बहुत प्रभाव पड़ सकता है। हालांकि, श्रीराम कृष्णन ने ये भी स्पष्ट कर दिया कि वो अगले सीईओ बनने वाली सूची में नहीं हैं। फिलहाल, इन्हें @a16zcrypto के साथ जोड़ा गया है। उन्होंने बताया कि वो एक क्रिप्टो फाउंडर हैं और जानते हैं कि उन्हें कैसे खोजना है।

---विज्ञापन---

श्रीराम कृष्णन कौन हैं? (Who is Sri Ram Krishnan)

श्रीराम कृष्णन चेन्नई के रहने वाले हैं, जो भारतीय-अमेरिकी इंजीनियर है। इन्होंने अपने माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के साथ अपने करियर की शुरुआत की थी। साल 2001 से 2005 के बीच में एसआरएम इंजीनियरिंग कॉलेज, अन्ना यूनिवर्सिटी से ग्रैजुएटेड हैं। ये ट्विटर के साथ पहले भी काम कर चुके हैं। इसके अलावा फेसबुक के साथ भी इन्होंने काम किया हुआ है। मौजूद समय में ये वेंचर कैपिटल फर्म आंद्रेसेन होरोविट्ज़ (a16z) के पार्टनर हैं।

फेसबुक के साथ भी कर चुके हैं काम

साल 2017 में इन्होंने ट्विटर के साथ काम किया है। इस दौरान वो कोर कंस्यूमर प्रोडक्ट टीम को लीड करते थे। उस वक्त उनके कार्यकाल में यूजर्स की वृद्धि 20 प्रतिशत से अधिक हुई है। इन्होंने कई नए प्रोडक्ट को लॉन्च करने का काम किया है। इन्होंने स्नैप और मेटा (फेसबुक) के साथ काम किया है।

HISTORY

Edited By

Simran Singh

First published on: Nov 01, 2022 11:30 AM
संबंधित खबरें