---विज्ञापन---

Twitter Blue Tick Price: भारत में Twitter Blue Tick के लिए 660 नहीं, इतने रुपए का करना होगा भुगतान

Twitter Blue Tick Cost in India: एलन मस्क ने ट्विटर की कमान संभालते हुए दुनियाभर के यूजर्स को हिलाकर रख दिया है। चिड़िया को आजाद करते हुए एलन ने ट्विटर ब्लू टिक को फ्री से पेड सर्विस में बदल दिया। एक्सट्रा बेनिफिट्स के लिए ट्विटर ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन (Blue Tick Subscription) की कीमत तय कर […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Nov 11, 2022 17:39
Share :
Twitter, Elon Musk, gadget news

Twitter Blue Tick Cost in India: एलन मस्क ने ट्विटर की कमान संभालते हुए दुनियाभर के यूजर्स को हिलाकर रख दिया है। चिड़िया को आजाद करते हुए एलन ने ट्विटर ब्लू टिक को फ्री से पेड सर्विस में बदल दिया। एक्सट्रा बेनिफिट्स के लिए ट्विटर ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन (Blue Tick Subscription) की कीमत तय कर दी है।

शुरुआत में ट्विटर ने ब्लू टिक सदस्ता सेवा को न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका, यूनाइटेड किंगडम और कनाडा में आईओएस पर उपलब्ध कर दिया है। इसी के बाद से भारतीय यूजर्स जाननें के लिए परेशान थे कि भारत में ब्लू टिक की सदस्ता कितने रुपये में मिल सकेगी? आखिरकार अब इसका जवाब मिल चुका है।

---विज्ञापन---

अभी पढ़ें Smartphone Battery Life Boost Tips: बार-बार करना पड़ता है फोन चार्ज? तो अपनाएं ये 5 तरीके, मिलेगी राहत

भारत में ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन की कीमत कितनी होगी?

यूजर्स के लिए ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन (Twitter Blue Tick Subscription Cost) की कीमत 719 रुपये प्रति माह होगी। सदस्यता शुल्क भारत में ग्राहकों के लिए कई नई प्रीमियम सुविधाओं को खोलता है। कयास लगाए जा रहे थे कि इसकी कीमत लगभग 660 रुपये प्रति माह होगी। हालांकि, ट्विटर ने आखिरकार स्पष्ट कर दिया है कि वो अपने ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन प्लान (Blue Tick Subscription Plan) के लिए प्रति माह 719 रुपये का शुल्क लेगा।

---विज्ञापन---

यहां से पता चला ब्लू की सदस्यता शुल्क

ये सेवा यूएस में 8 डॉलर (लगभग 650 रुपये) में उपलब्ध है। ऐप की आईओएस ऐप स्टोर लिस्टिंग से भारतीय बाजार के लिए ट्विटर ब्लू की सदस्यता शुल्क का पता चलता है। आधिकारिक वेबसाइट भारत में सेवा के रोलआउट समयरेखा के बारे में कोई विवरण नहीं दिखाती है। इसके अलावा ट्विटर के मालिक एलोन मस्क ने कहा है कि ट्विटर ब्लू यूजर्स को ट्विटर पर पहुंच और प्रदर्शन में भी प्राथमिकता मिलती है।

अभी पढ़ें Cheapest Smartphone: बजट है 10 हजार से कम? ये स्मार्टफोन रहेंगे बेस्ट

आपको जानकारी के लिए बता दें कि ट्विटर के लिए 44 करोड़ की डील एलन मस्क ने आधिकारिक तौर पर 44 अरब अमेरिकी डॉलर के जरिए ट्विटर का टेकओवर किया। 27 अक्टूबर 2022 को एलन ट्विटर के मालिक बने और ट्वीट किया था कि “अब पंछी आजाद हुआ है”।

अभी पढ़ें  गैजेट्स से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Simran Singh

First published on: Nov 11, 2022 03:13 PM
संबंधित खबरें