Train Ticket Confirm: रक्षाबंधन एक ऐसा त्योहार है जो खासतौर पर भाई और बहन के बीच के प्यार को दर्शाता है। इस दिन बहन अपने भाई को रक्षा सूत्र यानी राखी बांधती है, जबकि भाई अपनी बहन को उसकी रक्षा करने का वादा करता है। इस साल 30 अगस्त 2023 को रक्षाबंधन का पावन पर्व है। इस अवसर पर अगर आप अपने घर जाना चाहते हैं लेकिन अभी तक आपको ट्रेन टिकट का कंफर्मेशन नहीं मिला है तो चिंता न करें। आप कुछ बातों का ध्यान में रखकर तत्काल टिकट की कंफर्म बुकिंग कर सकते हैं। आइए जानते हैं कि कैसे और किन बातों का ध्यान रखकर कंफर्म ट्रेन टिकट पाई जा सकती है।
यहां से बुक कर सकते हैं ट्रेन टिकट
ट्रेन की टिकट बुक करने के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों सुविधा उपलब्ध है। हालांकि, अगर आप अपने बिजी शेड्यूल के कारण रेलवे स्टेशन जाकर टिकट बुक (Tatkal Train Ticket Booking) नहीं करवा सकते हैं, तो इसके लिए ऑनलाइन सुविधा को अपना सकते हैं। टिकट रिजर्वेशन के लिए IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट या Paytm का सहारा ले सकते हैं। अगर आप IRCTC से टिकट बुक करना चाहते हैं तो कुछ खास बातों पर गौर करके कंफर्म टिकट पा सकते हैं।
ये भी पढ़ें- ODI World Cup 2023 Tickets: इन 2 ऐप्स से मिनटों में बुक करें वर्ल्ड कप की टिकट
IRCTC Ticket Book के लिए इन बातों का रखें ख्याल
- समय का ध्यान रखना जरूरी- IRCTC से टिकट बुकिंग के लिए समय का ध्यान रखना जरूरी है। तत्काल टिक करने के लिए सुबह 10 बजे का समय तय है। इसलिए आपको कम से कम 2 मिनट पहले वेबसाइट पर लॉगिन कर लेना चाहिए। कोशिश करें कि सुबह 9 बजकर 58 मिनट वेबसाइट पर लॉगिन कर लें। अगर स्लीपर क्लास के लिए टिकट बुक करनी है तो 11 बजे से पहले लॉगिन कर लें।
- इंटरनेट स्पीड का अच्छा होना जरूरी- ऑनलाइन टिकट बुकिंग के दौरान एक अच्छे इंटरनेट कनेक्शन का होना जरूरी है। इसलिए ध्यान रखें कि वेबसाइट में लॉगिन से पहले ही आपका डिवाइस एक अच्छे इंटरनेट से कनेक्ट होना चाहिए।
- मास्टर लिस्ट तैयार करना जरूरी- टिकट बुकिंग के लिए पैसेंजर डिटेल्स एंटर करनी पढ़ती है, इसलिए आपको पहले ही मास्टर लिस्ट को तैयार कर लेना चाहिए। पेमेंट ऑप्शन के लिए कार्ड डिटेल्स को पहले ही सेव कर लें, साथ ही जिनकी टिकट बुक करनी है उनके नाम समेत अन्य जानकारी को एंटर करके सेव कर लें। ऐसे में आप ऑनलाइन टिकट बुकिंग करने के दौरान तुरंत टिकट को बुक कर सकेंगे।