---विज्ञापन---

iPhone में होने जा रहा दूसरा सबसे बड़ा बदलाव! Jailbreak करने की नहीं पड़ेगी जरूरत

Third Party Apps in iPhone: यूरोप में डिजिटल मार्केट एक्ट के जवाब में Apple जल्द ही बड़ी घोषणा कर सकता है। जिसमें कहा जा रहा है कि इसके बाद आप अपने आईफोन में थर्ड-पार्टी स्टोर के जरिए भी ऐप इनस्टॉल कर सकेंगे।

Edited By : Sameer Saini | Updated: Nov 11, 2023 09:05
Share :
Third Party Apps in iPhone

Third Party Apps in iPhone: 2008 में, जब से एप्पल ने ऐप स्टोर पेश किया है, तब से iPhone पर यह ऐप इंस्टॉल करने का एकमात्र तरीका है। जहां एंड्रॉइड में आप ऐप्स को सीधे या थर्ड पार्टी ऐप स्टोर के जरिए इंस्टॉल कर सकते हैं, लेकिन आईफोन में अभी तक ऐसी कोई सुविधा नहीं मिलती। हालांकि Google भी थर्ड पार्टी एप स्टोर का लगातार विरोध करता आया है, लेकिन अब ऐसा लग रहा है जल्द ही iPhone के इतिहास में भी कुछ ऐसा होने जा रहा है जो अब तक नहीं हुआ है।

---विज्ञापन---

Apple जल्द कर सकता है बड़ी घोषणा

यूरोप में डिजिटल मार्केट एक्ट के जवाब में Apple जल्द ही बड़ी घोषणा कर सकता है। जिसमें कहा जा रहा है कि इसके बाद आप अपने आईफोन में थर्ड-पार्टी स्टोर्स के जरिए भी एप इनस्टॉल कर सकेंगे। अगर Apple यह कदम उठाता है, तो iPhone यूजर्स को भी ऐप्स को साइडलोड करने की अनुमति मिल जाएगी। अब तक, यदि वे ऐप्स को साइड लोड करना चाहते हैं, तो उनके लिए एकमात्र ऑप्शन फोन को जेलब्रेक करना है।

---विज्ञापन---

Jailbreak क्या होता है?

जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि आईफोन या एप्पल के डिवाइस में Administrative राइट्स पाने और कहीं से भी ऐप इंस्टॉल और डिलीट करने की क्षमता को प्राप्त करना जेलब्रेक कहलाता है। हालांकि, हाल के वर्षों में Apple द्वारा iOS में कई फीचर्स को ऐड किया गया है जिसके बाद से iPhone को जेलब्रेक करने की जरूरत कम ही महसूस होती है।

दूसरी बार होगा बड़ा बदलाव!

Apple द्वारा यूरोप में थर्ड पार्टी एप स्टोर को परमिशन देने की खबर हाल ही में सामने आई है। अगर एप्पल वास्तव में यूरोपीय संघ में आईफोन पर थर्ड पार्टी एप स्टोर की परमिशन देने के लिए कदम उठाता है, तो यूरोपीय नियामकों के आग्रह के बाद यह एप्पल की ओर से दूसरा महत्वपूर्ण कदम होगा। हाल ही में, कंपनी ने iPhone से लाइटिंग कनेक्टर को हटा कर USB-C को पेश किया है। जिसके बाद से आईफोन यूजर्स काफी खुश हैं। हालांकि कंपनी को ऐसा करने के लिए मजबूर किया गया था।

HISTORY

Edited By

Sameer Saini

First published on: Nov 11, 2023 08:59 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें