---विज्ञापन---

Telegram पर बनाना चाहते हैं Channel? फॉलो करें ये 7 Steps

Telegram Channel Create Process: क्या आप भी टेलीग्राम पर अपना चैनला क्रिएट करना चाहते हैं? अगर हां, तो इसके लिए सरल तरीका अपना सकते हैं। आइए आपको डेस्कटॉप, एंड्रॉइड और आईओएस यूजर्स के लिए टेलीग्राम पर चैनल बनाने का तरीका बताते हैं।

Edited By : Simran Singh | Updated: May 21, 2024 16:55
Share :
Telegram Channel Create Process
टेलीग्राम पर चैनल कैसे बनाएं?

Telegram Channel Create Process: आज के समय में “टेलीग्राम” एक ऐसा प्लेटफॉर्म बन चुका है जिससे लाखों-करोड़ों यूजर्स जुड़े हुए हैं। लोगों को तक अपनी जानकारी को पहुंचाना हो या सोना-बाबू से बतियाना हो, इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल काफी ज्यादा किया जाता है। इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप की तरह ही ये भी दूर बैठे लोगों से जुड़ने के लिए काम आता है। हालांकि, टेलीग्राम और व्हाट्सएप दोनों के फीचर लगभग एक समान होने के बाद भी एक दूसरे से कुछ मामलों में अलग हैं।

व्हाट्सएप (WhatsApp Channel) के तरह टेलीग्राम पर भी चैनल बनाया जा सकता है। अगर आप भी उनमें से एक हैं जो टेलीग्राम ग्रुप के बाद अब प्लेटफॉर्म पर अपना चैनल बनाना चाहते हैं तो इसके लिए सरल तरीके को अपना सकते हैं। आइए जानते हैं कि कैसे एंड्रॉइड, आईओएस और डेस्कटॉप पर टेलीग्राम चैनल को क्रिएट कर सकते हैं?

---विज्ञापन---

How to Create a Telegram Channel on Android & IOS?

एंड्रॉइड और आईओएस दोनों यूजर्स के लिए टेलीग्राम पर चैनल बनाने का एक जैसा प्रोसेस है। हालांकि, ऐप को डाउनलोड करने के लिए आपको एंड्रॉइड फोन में प्ले स्टोर पर जाना होगा। जबकि, आईफोन में ऐप स्टोर में जाकर आप टेलीग्राम को डाउनलोड कर सकेंगे।

Create Telegram Channel Via App

  1. टेलीग्राम को ओपन करने पर आपको एक पेंसिल आइकॉन शो होगा, उस पर क्लिक करें।
  2. इसके बाद आपको ऊपर की तरह तीन ऑप्शन शो होंगे, जिनमें से तीसरा वाला चुन लें।
  3. “New Channel” के ऑप्शन पर क्लिक करके आप अपने चैनल का नाम एंटर करें।
  4. इसके बाद Description में अपने चैनल के बारे में जानकारी दें।
  5. चैनल टाइप में Public या Private में से एक चुनने के बाद लिंक को कॉपी कर लें।
  6. सभी मांगी जा रही जानकारी को भरने के बाद आपका टेलीग्राम चैनल बन जाएगा।
  7. चैनल क्रिएट होने के बाद आप अपने कंटेंट को साझा कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें- WhatsApp Channel करना है क्रिएट, ज्वाइन या अनफॉलो

---विज्ञापन---

How to Create a Telegram Channel on Desktop?

  1. डेस्कटॉप टेलीग्राम चैनल क्रिएट करने के लिए पहले ऐप को डाउनलोड कर लीजिए।
  2. ऐप ओपन करने पर आपको टॉप लेफ्ट साइड में Menu Button शो होगा, उस पर क्लिक करें।
  3. इसके बाद शो हो रहे New Channel ऑप्शन पर क्लिक करें।
  4. यहां पर अपने चैनल का नाम और चैनल के बारे में थोड़ी सी जानकारी एंटर करें।
  5. अपने चैनल टाइप को चुनने के बाद प्राइवेसी सेटिंग को चेक कर लें।
  6. इस तरह से आपका टेलीग्राम चैनल आसानी से क्रिएट हो जाएगा।
  7. आप डेस्कटॉप से अपने यूजर्स तक चैनल के माध्यम से कंटेंट शेयर कर सकेंगे।

ये भी पढ़ें- गर्मियों में नहीं फट सकेगा आपका फोन! बस अपनाएं ये 5 ट्रिक

HISTORY

Edited By

Simran Singh

First published on: May 21, 2024 04:53 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें