---विज्ञापन---

Smartphone Tips and Tricks: कहीं आप तो नहीं कर रहे फोन को इस्तेमाल करते हुए ये गलतियां?

Smartphone Tips and Tricks: आजकल हर कोई अपनी जिंदगी में इतना ज्यादा व्यस्त है कि उसके पास खुद के लिए भी खासा समय नहीं बचता है। लोगों के जीवनशैली में फोन भी एक अहम रोल निभा रहा है। शायद ही कोई ऐसा शख्स हो जिसके लिए स्मार्टफोन (Smartphone use Tips) का कोई महत्व ना हो, […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Sep 2, 2022 12:49
Share :
Smartphone Tips and Tricks, Smartphone use Tips

Smartphone Tips and Tricks: आजकल हर कोई अपनी जिंदगी में इतना ज्यादा व्यस्त है कि उसके पास खुद के लिए भी खासा समय नहीं बचता है। लोगों के जीवनशैली में फोन भी एक अहम रोल निभा रहा है। शायद ही कोई ऐसा शख्स हो जिसके लिए स्मार्टफोन (Smartphone use Tips) का कोई महत्व ना हो, वरना तो ज्यादातर सभी लोगों के लिए इसका इस्तेमाल करना जरूरी हो गया है।

अभी पढ़ें खत्म हो गया है फोन का इंटरनेट? बस इस कोड को एंटर करते ही मिल जाएगा Data

जिन लोगों के लिए फोन को चार्ज करने का समय निकालना भी मुश्किल हो जाता है। ऐसे लोग रात के समय सोने के दौरान अपना मोबाइल फोन चार्ज (Smartphone Charging Tips) करना पसंद करते हैं। हालांकि, क्या आपको इस बात का अंदाजा है कि ये कितना ज्यादा घातक हो सकता है? रातभर फोन को चार्जिंग पर लगाए रखने से मोबाइल ब्लास्ट (Mobile Blast Reasons) होने का खतरा हो सकता है। इसके अलावा और भी कई गलतियां (How to Use Smartphone Safely) हैं जिन्हें करने पर आपका फोन ब्लास्ट हो सकता है या फिर हद से ज्यादा गर्म हो सकता है। आइए जानते हैं कि आपको फोन (Smartphone Tips and Tricks in Hindi) का इस्तेमाल किस तरह से करना चाहिए।

अभी पढ़ें Airtel दे रहा है रोजाना 5 रुपये से भी कम में डेटा, कॉलिंग और SMS बेनिफिट्स!

  1. लोकल चार्जर का यूज न करें- अपने फोन को हमेशा ऑरिजिनल चार्जर से ही चार्ज करें। सस्ते में मिल रहे लोकल चार्जर से आपके पैसे एक बार के लिए बच जाएंगे, लेकिन फोन में खराबी होने की समस्या बढ़ सकती है। ऐसे में जितने पैसे आपके बचे नहीं होंगे उससे ज्यादा तो इसकी खराबी को सही करने में खर्च हो सकते हैं। इससे बैटरी पर भी बुरा असर पड़ता है और फिर ये ही मोबाइल ब्लास्ट होने का एक कारण बन सकता है।
  2. कब चार्ज करें फोन- स्मार्टफोन को बार-बार चार्ज करना भी सही नहीं है। इससे आपके फोन की बैटरी खराब हो सकती है। इसलिए हमेशा फोन को तभी चार्जिंग पर लगाएं जब इसकी बैटरी 20 फीसदी या उससे कम बची हो। ऐसे में बैटरी पर दबाव नहीं पड़ता है।
  3. दूसरों के साथ शेयर ना करें अपने फोन का चार्जर- एक जैसा फोन या एक तरह के टाइप वाला चार्जर होने पर लोग एक दूसरे का चार्जर यूज कर लेते हैं। हालांकि, ऐसा नहीं करना चाहिए ना आपको अपना चार्जर किसी और फोन में यूज करने देना चाहिए और ना ही अपने फोन को किसी और के चार्जर से करना चाहिए। इससे फोन की बैटरी पर बुरा असर पड़ता है और फिर इसमे हीटिंग जैसी समस्या होने लगती है।

अभी पढ़ें – गैजेट्स से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Click Here – News 24 APP अभी download करें

First published on: Sep 01, 2022 10:07 AM
संबंधित खबरें