---विज्ञापन---

पुराना फोन कबाड़ नहीं, खजाना! इन 5 तरह से करें यूज; लास्ट वाला सबसे यूजफुल

Smartphone Tips and Tricks: क्या आपके पास भी कोई पुराना स्मार्टफोन है? अगर हां तो आप भी इसका इन 5 तरह से यूज कर सकते हैं। पुराना फोन कबाड़ नहीं, बल्कि खजाना है। चलिए जानें कैसे

Edited By : Sameer Saini | Updated: Aug 8, 2024 13:17
Share :
Smartphone Tips and Tricks

Smartphone Tips and Tricks: क्या आपके पास भी कोई पुराना स्मार्टफोन पड़ा हुआ है? क्या आप सोच रहे हैं कि इसे फेंक दिया जाए? जरा रुको! इससे पहले कि आप कोई फैसला लें, जान लीजिए कि आपका यह पुराना फोन आपके लिए कई तरह से यूजफुल हो सकता है। आजकल हर घर में कई स्मार्टफोन होते हैं। नया फोन आते ही पुराना फोन अक्सर एक कोने में पड़ा रह जाता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि आप इस पुराने फोन को कई तरीकों से इस्तेमाल कर सकते हैं? जी हां, आपने सही पढ़ा! आपका पुराना फोन आपके लिए एक खजाना साबित हो सकता है।
आइए जानते हैं कि आप अपने पुराने फोन का कहां-कहां इस्तेमाल कर सकते हैं…

Dashcam

क्या आप जानते हैं आप अपने पुराने फोन को Dashcam में भी बदल सकते हैं। बस इसके लिए आपको अपने फोन को कार के रियर व्यू  मिरर पर लगाना है। अब आपको Droid Dashcam ऐप को अपने फोन में इंस्टॉल कर लेना है। जिसके बाद आपका फोन Dashcam में बदल जाएगा।

---विज्ञापन---

WEB Camera

ये तो हम सभी अच्छे से जानते हैं कि लैपटॉप के WEB Cam की क्वालिटी कितनी खराब होती है, लेकिन आप इसे अपने पुराने फोन का यूज करके बेहतर कर सकते हैं। बस इसके लिए आपको DroidCam WebCam के नाम से प्ले स्टोर पर मौजूद ऐप को इनस्टॉल करना होगा।

Remote

आजकल घर में कई ऐसे होम एप्लायंसेज हैं जिन्हें आप रिमोट से कंट्रोल कर सकते हैं। हालांकि सभी के लिए अलग-अलग रिमोट होते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं एक ऐप के जरिए आप अपने पुराने फोन को रिमोट में भी बदल सकते हैं। बस इसके लिए आपको अपने डिवाइस में यूनिवर्सल रिमोट ऐप डाउनलोड करना होगा।

---विज्ञापन---

Remote

ये भी पढ़ें : Amazon Vs Flipkart Sale: लूट लो! यहां सस्ते में मिल रहे हैं Earbuds; जानें ऑफर्स

एजुकेशन में करेगा मदद  

आपके घर में अगर छोटे बच्चे हैं तो आप इस पुराने फोन का यूज करके उन्हें काफी कुछ सीखा सकते हैं। बस इसके लिए आपको उस फोन से पहले तो सभी फालतू ऐप्स को डिलीट करना है और इसके बाद उस फोन में Bible App for Kids को इनस्टॉल करना है। अब इस पुराने फोन से आपके बच्चे काफी कुछ सीख सकते हैं।

CCTV

इतना ही नहीं आप इस पुराने फोन को CCTV कैमरा की तरह भी यूज कर सकते हैं। बस इसके लिए आपको CCTV home कैमरा के नाम से प्ले स्टोर पर मौजूद ऐप को इनस्टॉल करना है। इसके बाद आपका पुराना फोन CCTV कैमरा में बदल जाएगा।

HISTORY

Written By

Sameer Saini

First published on: Aug 08, 2024 01:15 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें