Smartphone Offer: 10 हजार रुपये से कम की बजट में एक नया धांसू फीचर्स वाला स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं, तो आपके लिए ओप्पो का A17k एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है। 12,999 रुपये एमआरपी वाले इस डिवाइस को इस दौरान अमेजन पर भारी-भरकम डिस्काउंट के साथ लिस्ट किया गया है। साथ ही फोन पर बैंक और एक्सचेंज ऑफर भी उपलब्ध है।
कीमत और ऑफर्स (Smartphone Offer)
अमेजन डील में ओप्पो के इस स्मार्टफोन को 12,999 रुपये के बजाय 9,499 रुपये में लिस्ट किया गया है। यानी इस फोन को 3,500 रुपये की छूट के साथ खरीदने का मौका है। जहां तक बैंक और एक्सचेंज ऑफर की बात है तो ग्राहक बैंक ऑफ बड़ौदा का कार्ड इस्तेमाल करके 1 हजार रुपये तक का डिस्काउंट पा सकते हैं। वहीं, आप अपने पुराने फोन को एक्सचेंज करके 9 हजार रुपये तक की छूट पा सकते हैं। हालांकि, आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि एक्सचेंज ऑफर पुराने फोन की कंडीशन पर निर्भर करती है।
ऐसे हैं स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
स्मार्टफोन 3जीबी LPDDR4x रैम और 64जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है और यह मीडियाटेक हीलियो G35 चिपसेट द्वारा संचालित है। इसमें 6.56 इंच का डिस्प्ले देखने को मिलेगा, जो 90Hz रिफ्रेश रेट और 600 निट्स के पीक ब्राइटनेस ऑफर करता है।
यह भी पढ़ेंः बस कर दें ये छोटी काम, फिर दनादन बढ़ने लगेंगे इंस्टाग्राम फॉलोअर्स
कैमरे के मोर्चे पर इस स्मार्टफोन में फोटोग्राफी के लिए 8 मेगापिक्सल का सिंगल रियर कैमरा मिलता है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें आपको 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिल सकता है। हैंडसेट 10 वॉट चार्जिंग सपोर्ट और 5000mAh की पावरफुल बैटरी के साथ आता है। यह ColorOS 12.1 पर काम करता है।
कनेक्टिविटी फीचर्स के तौर पर ओप्पो A17k में वाई-फाई 5, ब्लूटूथ 5.3, माइक्रो यूएसबी पोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैक जैसे ऑप्शन देखने को मिलते हैं।
Realme narzo N55 पर भी बंपर ऑफर
अमेजन पर रियलमी नार्जो एन 55 को भी बंपर छूट के साथ लिस्ट किया गया है। यह डिवाइस 13% की छूट के बाद 12,999 रुपये में खरीदने के लिए उपलब्ध है, जबकि इसकी एमआरपी 14,999 रुपये है। यह कीमत 6 GB Ram + 128 GB Storage वेरिएंट की है। डिवाइस पर 12,150 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी उपलब्ध है।