Shopping on Instagram facebook: मेटा ने फेसबुक और इंस्टाग्राम एड्स के साथ यूजर इंटरैक्शन को और भी बेहतर बनाने के लिए अमेजन के साथ पार्टनरशिप की है। इस नई साझेदारी के साथ, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर यूजर्स अब सोशल मीडिया एप्लिकेशन को छोड़े बिना अमेजन के साथ जुड़ सकते हैं और प्लेटफार्म से ही सीधे खरीदारी कर सकते हैं।
एड्स से कर सकेंगे खरीदारी
मेटा का लक्ष्य इस नए कदम के साथ फेसबुक और इंस्टाग्राम एड्स के साथ यूजर्स के जुड़ने के तरीके को बदलना है। कंपनी का कहना है कि पहली बार, ग्राहक सोशल मीडिया ऐप्स को छोड़े बिना अमेजन के फेसबुक और इंस्टाग्राम एड्स से खरीदारी कर सकेंगे और अमेजन से चेक आउट कर सकेंगे।
यूएस यूजर्स के लिए लाइव हुआ फीचर
यूएस में ग्राहकों के लिए, नया इन-ऐप शॉपिंग ऑप्शन लाइव हो गया है लेकिन यह भारत में कब तक आएगा इसकी अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। खास बात यह है कि अमेजन की सभी स्पेशल डील्स आपको सोशल मीडिया पर ही देखने को मिल जाएंगी। इसके लिए आपको अपने फेसबुक और इंस्टाग्राम ऐप को बंद करने की जरूरत नहीं है।
शॉपिंग का मजा होगा दोगुना
यूजर्स अपने फीड में स्पेशल पर क्लिक करके आसानी से खरीदारी कर सकते हैं और यहां तक की नए प्रोडक्ट्स को भी देख सकेंगे। हालांकि अगर आप प्रोडक्ट की ज्यादा जानकारी चाहते हैं तो सोशल मीडिया ऐप से ही एक क्लिक में अमेजन पर भी स्विच कर सकते हैं। इससे शॉपिंग का मजा दोगुना हो जाएगा। मेटा ने “परचेस विद अमेजन without लीविंग फेसबुक और इंस्टाग्राम” नामक एक सपोर्ट वेबसाइट पर इस नई फैसिलिटी के बारे में जानकारी दी है।
जल्द आ रहे हैं नए AI टूल्स
इससे पहले मेटा ने हाल ही में घोषणा की है कि वह इंस्टाग्राम और फेसबुक सहित अपने प्लेटफॉर्म पर एक नए एआई टूल ला रहा है। टूल में एआई स्टीकर जैसी सुविधाएं शामिल होंगी, जो यूजर्स को टेक्स्ट कमांड का यूज करके स्टीकर बनाने की सुविधा देगी। कुछ रिपोर्ट्स का कहना है कि ये फीचर्स फिलहाल टेस्टिंग में है। हालांकि कंपनी इसे जल्द ही पेश कर सकती है। वहीं कुछ यूजर्स को तो ये सुविधा मिलनी भी शुरू हो गई है।