5G Phone: भारतीय फोन बाजार में Samsung अपने दो नए 5G Phone लॉन्च करने वाला है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी अपने Galaxy A54 5G और Galaxy A34 5G स्मार्टफोन 16 मार्च को लॉन्च करेगी।
A सीरीज के स्मार्टफोन हैं
यह कंपनी के A सीरीज के स्मार्टफोन हैं। इन दोनों ही हैंडसेट का जबरदस्त डिजाइन और फीचर्स हैं। टैक एक्सपर्ट बताते हैं कि दोनों डिवाइस को IP67 रेटिंग प्राप्त है। A54 5G में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.4 इंच का फुल-एचडी+ सुपर AMOLED डिस्प्ले होगा।
वर्टिकली अलाइंड कैमरा मॉड्यूल है
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक A34 5G को एक चिपसेट मॉडल MT6877V/TTZA द्वारा संचालित किया जा सकता है। इसमें ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1080 SoC है। इसमें खास बात यह है कि फोन में वर्टिकली अलाइंड कैमरा मॉड्यूल है। जिससे बेहतरीन इमेज क्वालिटी मिलती है। यह फोन ग्रेफाइट, लाइम, सिल्वर, व्हाइट और वायलेट कलर ऑप्शन में मिलेंगे। Galaxy A34 5G के 128GB वेरिएंट की कीमत लगभग 36,600 रुपये और Galaxy A54 5G के 128GB वेरिएंट की कीमत लगभग 45,400 रुपये होगी।