---विज्ञापन---

Samsung ला रहा है सबसे सस्ता Flip Phone, बजट में मिलेगा प्रीमियम फील!

Samsung Budget Foldable Phone: सैमसंग जल्द ही सबसे सस्ता Flip Phone ला रहा है। इस बार FE एडिशन वाला फ्लिप फोन मार्केट में देखने को मिल सकता है। चलिए इसके बारे में जानें...

Edited By : Sameer Saini | Updated: Jan 1, 2025 16:33
Share :
Samsung Budget Foldable Phone

Samsung Budget Foldable Phone: सैमसंग इस महीने अपनी S सीरीज और फ्लिप सीरीज के नए फोन पेश करने जा रहा है। इसमें गैलेक्सी Z फ्लिप 7 भी लॉन्च होगा। हालांकि इसके स्पेक्स और फीचर्स अभी भी सामने नहीं आए हैं, लेकिन लीक्स बताते हैं कि इस सीरीज में एक नई एंट्री हो सकती है। ऐसा लग रहा है कि सैमसंग अपने फोल्डेबल लाइनअप को और ज्यादा बजट-फ्रेंडली बना सकता है, जो अपने गैलेक्सी FE यानी फैन एडिशन डिवाइस के जैसा होगा। GSMA डेटाबेस लिस्टिंग के अनुसार इस बार Samsung Galaxy Z Flip 7 FE आ सकता है, जो उन यूजर्स के लिए हो सकता है जो फोल्डेबल फोन चाहते हैं, लेकिन फ्लैगशिप गैलेक्सी Z फ्लिप मॉडल जितना पैसे खर्च नहीं करना चाहते।

फोल्डेबल स्ट्रेटेजी में बड़ा बदलाव

अगर GSMA डेटाबेस लिस्टिंग सटीक है, तो यह सैमसंग की फोल्डेबल स्ट्रेटेजी में बड़ा बदलाव हो सकता है। एक “लाइट” या “किफायती” फोल्डेबल में सिग्नेचर फोल्डेबल डिजाइन के साथ थोड़े कम स्पेक्स-जैसे लोअर-टियर प्रोसेसर मिल सकता है। FE एडिशन सस्ते में प्रीमियम फील देता है, ऐसे में ये नया फ्लिप फोन भी इस सीरीज का सबसे सस्ता फ्लिप फोन हो सकता है।

---विज्ञापन---

Image

गैलेक्सी S24 FE वाला मिलेगा प्रोसेसर

लीक्स रिपोर्ट में नवंबर के आखिर में संकेत मिले थे कि सैमसंग गैलेक्सी Z फ्लिप 7 FE को कंपनी गैलेक्सी Z फ्लिप 7 और गैलेक्सी Z फोल्ड 7 के साथ लॉन्च कर सकती है, जिसमें FE मॉडल Exynos 2400e से लैस होगा। यह चिप अभी मौजूदा गैलेक्सी S24 FE को भी पावर दे रहा है। ये प्रोसेसर सैमसंग को लागत कम रखने में मदद करेगा और बेहतर परफॉर्मेंस देगा। दूसरी ओर गैलेक्सी Z फ्लिप 7 में Exynos 2500 की सुविधा होने की उम्मीद है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें : Geyser से आधी कीमत पर मिलती है ये पानी गर्म करने वाली बाल्टी, फटाक से गर्म होगा ‘चिल्ड वाटर’

22 जनवरी को खास इवेंट

ऐसा कहा जा रहा है कि सैमसंग गैलेक्सी अनपैक्ड 2025 इस बार 22 जनवरी को होने की उम्मीद है, जिसमें सैमसंग गैलेक्सी S25 सीरीज का खुलासा किया जाएगा। हालांकि हालिया रिपोर्ट्स के अनुसार, गैलेक्सी S25 स्लिम को बाकी फोन के साथ एक ही समय पर रिलीज नहीं किया जाएगा। स्लिम वैरिएंट कुछ महीने बाद आ सकता है। पिछले लीक्स में कहा गया था कि S25 स्लिम अगले साल की दूसरी तिमाही यानी अप्रैल और जून के बीच लॉन्च हो सकता है।

HISTORY

Edited By

Sameer Saini

First published on: Jan 01, 2025 04:33 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें