---विज्ञापन---

गैजेट्स

Samsung के सबसे पतले फोन की लॉन्च से पहले कीमत लीक! फीचर्स से लेकर यहां जानें सबकुछ  

सैमसंग जल्द ही अपना सबसे पतला फोन पेश करने जा रहा है जिसमें आपको 200-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिलने वाला है। लॉन्च से पहले फोन की कीमत लीक हो गई है। चलिए इसके बारे में जानें...

Author Edited By : Sameer Saini Updated: Mar 17, 2025 19:49
Samsung Galaxy S25 Edge Launch Price and Features

Samsung Galaxy S25 Edge Launch Price and Features: सैमसंग ने जनवरी में गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट के दौरान लेटेस्ट गैलेक्सी S25 सीरीज लॉन्च की थी। ये अब तक का सबसे पतला सैमसंग स्मार्टफोन गैलेक्सी S25 एज होने वाला है जो जल्द ही लॉन्च होने जा रहा है। पिछले लॉन्च इवेंट में सैमसंग ने डिवाइस के जल्द लॉन्च होने की बात कही थी और इसके डिजाइन को भी टीज किया था, लेकिन इसके हार्डवेयर का अभी भी खुलासा नहीं हुआ है। हालांकि लीक्स में फोन की कीमत और इसके कुछ खास फीचर्स सामने आ गए हैं। Android Headlines की एक रिपोर्ट बताती है कि गैलेक्सी S25 एज टाइटेनियम आइसीब्लू, टाइटेनियम जेटब्लैक और टाइटेनियम सिल्वर कलर वैरिएंट में आ सकता है। S25 एज में टाइटेनियम बिल्ड होगा। चलिए इसके बारे में जानें…

भारत में कितनी हो सकती है कीमत?

लेटेस्ट लीक्स से गैलेक्सी S25 एज की संभावित कीमत का भी पता चल गया है। S25 एज के बेस वेरिएंट की कीमत यूरोप में 1200 और 1300 के बीच होने की उम्मीद है, जो कि 1,14,000 रुपये से 1,23,000 रुपये के बीच है। दूसरी ओर, 512GB स्टोरेज वाले गैलेक्सी S25 एज की कीमत 1300 से 1400 के बीच मानी जा रही है, यानी 1,23,000 से 1,32,000 रुपये के बीच हो सकती है। इसका मतलब है कि कीमत के मामले में गैलेक्सी S25 एज, स्टैंडर्ड या प्लस मॉडल के बजाय गैलेक्सी S25 अल्ट्रा के करीब होगा।

---विज्ञापन---

सैमसंग गैलेक्सी S25 सीरीज की कीमत बेस 128GB स्टोरेज मॉडल के लिए 80,999 रुपये से शुरू होती है। गैलेक्सी S25+ (256GB) की शुरुआती कीमत 99,999 रुपये है, जबकि गैलेक्सी S25 अल्ट्रा की कीमत 1,29,999 रुपये है। जबकि प्लस और अल्ट्रा दोनों की कीमतें गैलेक्सी S24 सीरीज के जैसी हैं, स्टैंडर्ड S25 मॉडल को अपने पिछले मॉडल की तुलना में 1,000 रुपये की कीमत में बढ़ोतरी मिली है।

ये भी पढ़ें : करोड़ों क्रिकेट फैंस के लिए Jio लाया खास ऑफर! मुफ्त मिलेगा JioHotstar सब्सक्रिप्शन, ऐसे उठाएं फायदा!

---विज्ञापन---

भारत में कब तक हो सकता है लॉन्च?

हालांकि सैमसंग ने अभी तक गैलेक्सी S25 एज के लॉन्च की ऑफिशियल डेट की घोषणा नहीं की है, लेकिन लीक्स से पता चलता है कि स्मार्टफोन 16 अप्रैल को ग्लोबल लेवल  पर लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि, स्मार्टफोन मई के पहले हफ्ते के आसपास बिक्री के लिए उपलब्ध हो जाएगा।

Samsung Galaxy S25 Edge के स्पेक्स

गैलेक्सी S25 एज स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट से लैस होगा, जो गैलेक्सी S25 सीरीज के बाकी स्मार्टफोन में भी मौजूद है। रिपोर्ट्स यह भी बताती हैं कि स्मार्टफोन में 4,000mAh की बैटरी होगी और दो कैमरों का सेटअप होगा जिसमें 200-मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस और 50-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड सेंसर शामिल होगा। स्मार्टफोन में आगे की तरफ 12-मेगापिक्सल का कैमरा होने का भी अनुमान है।

HISTORY

Edited By

Sameer Saini

First published on: Mar 17, 2025 07:49 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें