---विज्ञापन---

Samsung Galaxy S23 Ultra को लेकर हुआ बड़ा खुलासा! सामने आया डिजाइन

Samsung Galaxy S23 Ultra: सैमसंग के प्रसिद्ध एस सीरीज में धमाकेदार कैमरे का स्मार्टफोन जल्द पेश होने वाला है। सैमसंग के आगामी एस सीरीज में गैलेक्सी एस23 अल्ट्रा (Samsung Galaxy S23 Ultra) का नाम शामिल है। इसे लेकर पिछले कुछ समय से कई खबरें भी सामने आ रही हैं। वहीं, अब इसका रियर डिजाइन का […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Aug 27, 2022 12:05
Share :
samsung galaxy s23 ultra, s23 ultra

Samsung Galaxy S23 Ultra: सैमसंग के प्रसिद्ध एस सीरीज में धमाकेदार कैमरे का स्मार्टफोन जल्द पेश होने वाला है। सैमसंग के आगामी एस सीरीज में गैलेक्सी एस23 अल्ट्रा (Samsung Galaxy S23 Ultra) का नाम शामिल है। इसे लेकर पिछले कुछ समय से कई खबरें भी सामने आ रही हैं। वहीं, अब इसका रियर डिजाइन का भी खुलासा हो चुका है। इसके बारे में प्रसिद्ध टिपस्टर आइस यूनिवर्स ने ट्वीट कर जानकारी दी है।

अभी पढ़ें 34 हजार रुपये की छूट में iPhone 13 खरीदने का मौका! जल्दी उठाएं आप भी फायदा

---विज्ञापन---

S22 Ultra जैसा होगा S23 Ultra!

टिपस्टर आइस यूनिवर्स ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर बताया कि आगामी गैलेक्सी एस23 अल्ट्रा में रियर कैमरा मॉड्यूल बिल्कुल Samsung Galaxy S22 के जैसे डिजाइन का होगी। सरल भाषा में कहें तो आगामी फ्लैगशिप स्मार्टफोन व्यावहारिक तौर पर पहले से मौजूद मॉडल की तरह होगा।

Samsung Galaxy S23 Ultra

टिपस्टर ने Galaxy S23 Ultra को लेकर ट्वीट किया कि “100% ने पुष्टि की कि सैमसंग S23 अल्ट्रा, S22 अल्ट्रा के समान ही कैमरा डिज़ाइन बनाए रखेगा, मुझे लगता है कि यह डिज़ाइन अच्छा है और इसका उपयोग जारी रखा जा सकता है, यह सरल और स्वाभाविक है।”

अभी पढ़ें 5G in India: इस तारीख से शुरू होगी 5G सर्विस, IT मंत्री ने दिया इशारा

Galaxy S23 Ultra Launch Date Price in India

सैमसंग गैलेक्सी एस23 अल्ट्रा की लॉन्च डेट की अगर बात करें तो इसे 28 सितंबर, 2022 को लॉन्च किया जा सकता है। इस फोन की कीमत 69390 रुपये तक हो सकती है। हालांकि, फोन के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं दी गई है। इसके लिए आपको थोड़ा सा इंतजार करने पड़ सकता है।

अभी पढ़ें – गैजेट्स से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Click Here – News 24 APP अभी download करें

HISTORY

Written By

Simran Singh

Edited By

Manish Shukla

First published on: Aug 26, 2022 11:26 AM
संबंधित खबरें