---विज्ञापन---

Apple के बाद Samsung ने किया बड़ा धमाका! फ्री में ठीक होगा ये महंगा फोन

Samsung S22 Ultra Free Screen Replacement: एप्पल ने हाल ही में अपने आईफोन के लिए एक खास फ्री सर्विस प्रोग्राम शुरू किया था जिसके बाद अब Samsung ने भी ऐसा ही एक प्रोग्राम शुरू किया है। चलिए इसके बारे में जानें...

Edited By : Sameer Saini | Updated: Nov 16, 2024 09:39
Share :
Samsung Galaxy S22 Ultra Eligible for Free Screen Replacement

Samsung Galaxy S22 Ultra Eligible for Free Screen Replacement: iPhone 14 Plus के लिए हाल ही में एप्पल ने फ्री रिपेयर सर्विस प्रोग्राम को शुरू किया था, जिससे यूजर्स को रियर कैमरा की समस्या को बिना किसी पैसे के ठीक कराने का मौका मिल रहा था। वहीं, अब Samsung ने भी इसी तरह का एक बड़ा ऐलान किया है। दरअसल, Samsung भी अपने कई गैलेक्सी स्मार्टफोन्स के लिए फ्री स्क्रीन रिप्लेसमेंट प्रोग्राम की शुरुआत कर रहा है। जिसकी मदद से आप अपने महंगे फोन को फ्री में ठीक करवा सकते हैं। चलिए इसके बारे में जानें…

Samsung Galaxy S22 Ultra समेत इन मॉडल्स में होगा FREE रिपेयर

Samsung ने कंफर्म किया है कि भारत में ग्रीन लाइन प्रॉब्लम वाले स्मार्टफोन्स की स्क्रीन को फ्री में बदला जाएगा। इस प्रोग्राम में Galaxy S21 Series, Galaxy S21 FE के बाद अब Galaxy S22 Ultra को भी ऐड कर लिया गया है।

---विज्ञापन---

क्या है सैमसंग की फ्री स्क्रीन रिप्लेसमेंट पॉलिसी?

कंपनी के मुताबिक, जिन स्मार्टफोन्स की वारंटी 31 दिसंबर 2024 तक वेलिड है, वे इस प्रोग्राम के लिए एलिजिबल हैं। इसमें सिर्फ वही डिवाइस शामिल होंगे, जो 1 जनवरी 2021 के बाद खरीदे गए हैं। यही नहीं स्क्रीन के साथ-साथ कंपनी बैटरी और किट रिप्लेसमेंट भी फ्री में कर रही है। हालांकि, स्क्रीन रिप्लेसमेंट और पार्ट्स पर कोई चार्ज नहीं लिया जाएगा, लेकिन लेबर चार्ज आपको देना होगा।

Samsung Galaxy S22 Ultra Eligible for Free Screen Replacement

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें : WhatsApp पर कॉल रिकॉर्डिंग संभव, 90% लोग नहीं जानते होंगे ये ट्रिक, देखें प्रोसेस

सैमसंग फोन कैसे कराएं फ्री में रिपेयर?

नजदीकी सर्विस सेंटर पर जाकर सैमसंग यूजर्स अपॉइंटमेंट फिक्स कर सकते हैं। वहां पर उनका ग्रीन लाइन वाला फोन फ्री में ठीक किया जाएगा।

Apple ने iPhone 14 Plus के लिए क्या किया?

एप्पल ने हाल ही में iPhone 14 Plus के उन यूनिट्स के लिए फ्री रिपेयर प्रोग्राम शुरू किया है, जिनमें रियर कैमरा में दिक्कत आ रही है। यह प्रोग्राम अप्रैल 2023 से अप्रैल 2024 के बीच तैयारी हुए डिवाइसेज पर लागू है। इतना ही नहीं अगर यूजर पहले से रिपेयर के लिए पेमेंट कर चुका है, तो वे रिफंड भी ले सकते हैं।

HISTORY

Edited By

Sameer Saini

First published on: Nov 16, 2024 09:39 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें