---विज्ञापन---

Samsung Galaxy M55 5G: मिड रेंज सेगमेंट का ऑलराउंडर स्मार्टफोन

नया Galaxy M55 5G डिजाइन के मामले में सिंपल लेकिन स्लिम है। एक हाथ से इसे आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके बैक साइड पर LED फ़्लैश लाइट के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है।

Edited By : Bani Kalra | Updated: Apr 19, 2024 21:34
Share :

Samsung Galaxy M55 5G: हाल ही में सैमसंग ने अपना नया 5G स्मार्टफोन Galaxy M55 5G को लॉन्च किया है जोकि मिड-रेंज सेगमेंट में उतारा गया है। खास बात ये है कि इस फोन में 4 सालों तक ओएस अपग्रेड और 5 सालों तक सिक्योरिटी अपडेट्स मिलते रहेंगे। फोन की कीमत 26,999 रुपये से शुरू होती है।

डिजाइन से लेकर कैमरे तक के मामले में यह सॉलिड स्मार्टफोन बताया जा रहा है। क्या यह वाकई एक दमदार स्मार्टफोन है? क्या आपको इसे खरीदना चाहिए ? आइये जानते हैं इस रिव्यू रिपोर्ट में…

---विज्ञापन---

कीमत और वेरिएंट

  • Samsung Galaxy M55 5G के 8GB+128GB वेरिएंट की कीमत 26,999 रुपये
  • Samsung Galaxy M55 5G के 8GB+256GB वेरिएंट की कीमत 29,999 रुपये
  • Samsung Galaxy M55 5G के 12GB+256GB वेरिएंट की कीमत 32,999 रुपये

---विज्ञापन---

डिजाइन और डिस्प्ले

नया Galaxy M55 5G डिजाइन के मामले में सिंपल लेकिन स्लिम है। एक हाथ से इसे आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके बैक साइड पर LED फ़्लैश लाइट के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। फोन में 6.7 इंच सुपर एमोलेड प्लस डिस्प्ले, फुल एचडी प्लस रेजोल्यूशन 1080 x 2400 पिक्सल और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ लाई है।

फोन का डिसप्ले अच्छा है और धूप में भी आप इसे आसानी से रीड कर सकते हैं। फोटो देखते समय और वीडियो देखते समय आपको मज़ा आएगा। कुल मिलाकर फ़ोन का डिजाइन सिंपल है और डिस्प्ले अच्छा है।

कैमरा

फोटो और वीडियो शूट के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा सेंसर मिलता है जबकि साथ में 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 2 मेगापिक्सल मैक्रो कैमरा सेंसर दिया गया है।

इसके अलावा सेल्फी के लिए फ्रंट में 50 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर मिलेगा। फ़ोन से अच्छी फोटोग्राफी की जा सकती है। लो लाइट में रिजल्ट ठीक-ठाक मिलते हैं। इस फोन 4K (30fps) और फुल HD (60 fps) तक में वीडियो शूट कर सकते हैं।

प्रोसेसर और बैटरी लाइफ

परफॉरमेंस के लिए Galaxy M55 5G में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेनरेशन 1 चिपसेट दी गई है साथ में ग्राफिक्स के लिए ऐड्रेनो 644 GPU का भी इस्तेमाल हुआ है। पावर के लिए फोन में 45 वॉट फास्ट चार्ज सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी मिलती है।

फ़ोन फुल चार्ज पर एक दिन आराम से चल जाता है। इस फ़ोन में गेम्स खेलते समय कोई दिक्कत नहीं हुई। हैवी यूज़ पर यह फोन फिलहाल हैंग नहीं हुआ।

HISTORY

Edited By

Bani Kalra

First published on: Apr 19, 2024 09:34 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें