---विज्ञापन---

Flipkart-Amazon नहीं अंबानी ले आए iPhone 15 Pro पर जबरदस्त डिस्काउंट ऑफर, देखें डील

iPhone 15 Pro Discount Offer : अगर आप भी नया iPhone 15 Pro खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए शॉपिंग प्लेटफॉर्म रिलायंस डिजिटल खास ऑफर लाया है। चलिए इसके बारे में जानें

Edited By : Sameer Saini | Updated: Sep 3, 2024 16:08
Share :
iPhone 15 Pro Discount Offer
iPhone 15 Pro Discount Offer

iPhone 15 Pro Discount Offer: टेक दिग्गज Apple अपने 9 सितंबर के इवेंट में नए iPhone 16 Pro मॉडल को लॉन्च करने जा रहा है। अपने संभावित लॉन्च से पहले, iPhone 15 Pro अब मुकेश अंबानी के शॉपिंग प्लेटफॉर्म रिलायंस डिजिटल पर भारी छूट पर बिक रहा है। खरीदार बिना किसी बैंक ऑफर के हैंडसेट को 1,17,000 रुपये से कम में खरीद सकते हैं। स्मार्टफोन को भारत में 1,34,900 रुपये में लॉन्च किया गया था। अगर आप स्मार्टफोन खरीदने की प्लान कर रहे हैं, तो यहां जानें ऑफर और कीमत…

iPhone 15 Pro की कीमत और ऑफर

Reliance Digital पर Apple iPhone 15 Pro 1,16,900 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है। 256GB और 512GB वैरिएंट की कीमत 1,24,990 रुपये और 1,42,900 रुपये है। साइट पर iPhone 15 Pro के 1TB वैरिएंट की कीमत 1,61,900 रुपये है। बैंक ऑफर के जरिए खरीदार 12.5 परसेंट तक की छूट ले सकते हैं। डील को आसान बनाने के लिए आप नो-कॉस्ट EMI ऑफर भी देख सकते हैं। हालांकि अभी बहुत से लोग कंफ्यूज हैं, कि iPhone 15 Pro खरीदें या नहीं क्योंकि iPhone 16 सीरीज भी जल्द ही आ रही है। चलिए ये भी जानें

iPhone 15 Pro

iPhone 15 Pro: क्या आपको 2024 में खरीदना चाहिए?

Apple iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max के 9 सितंबर को लॉन्च होने की उम्मीद है। iPhone 15 Pro मॉडल की तुलना में ये स्मार्टफोन बड़े अपग्रेड ला सकते हैं। मॉडल में बड़ी OLED स्क्रीन, A18 चिपसेट, 48MP अल्ट्रावाइड, रियर पर 5x टेलीफ़ोटो लेंस और कई अपग्रेड मिल सकते हैं।

ये भी पढ़ें : Jio का भी खेल खत्म? Elon Musk ले आए X TV App; नेटफ्लिक्स और दूसरे OTT ऐप्स का क्या होगा?

इंतजार में डबल फायदा?

इन अपग्रेड को देखते हुए, आपको iPhone 16 मॉडल के लॉन्च का इंतजार करना चाहिए। साथ ही, iPhone 16 सीरीज रिलीज होने के बाद मौजूदा मॉडल की कीमत में कटौती हो सकती है। आपको फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज सेल 2024 का भी इंतज़ार करना चाहिए। सितंबर 2024 में शुरू होने वाली सेल के दौरान स्मार्टफोन भारी छूट पर उपलब्ध हो सकता है।

HISTORY

Written By

Sameer Saini

First published on: Sep 03, 2024 04:08 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें