---विज्ञापन---

11GB रैम, 50MP कैमरा के साथ Redmi 12C भारत में लॉन्च,  जानें कीमत-फीचर्स

Redmi 12C Launch In India: स्मार्टफोन ब्रांड रेडमी ने भारत में दो नए फोन Redmi 12C और Redmi Note 12 4G को लॉन्च किया है। कंपनी ने रेडमी 12C को 10 रुपये से कम कीमत में पेश किया है। इस स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल का डुअल कैमरा सिस्टम एक बड़ी स्क्रीन सहित धांसू फीचर्स दिए […]

Edited By : Sumit Kumar | Updated: Mar 30, 2023 15:33
Share :
Redmi 12C Launch In India

Redmi 12C Launch In India: स्मार्टफोन ब्रांड रेडमी ने भारत में दो नए फोन Redmi 12C और Redmi Note 12 4G को लॉन्च किया है। कंपनी ने रेडमी 12C को 10 रुपये से कम कीमत में पेश किया है। इस स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल का डुअल कैमरा सिस्टम एक बड़ी स्क्रीन सहित धांसू फीचर्स दिए गए हैं। चलिए रेडमी 12C के स्पेसिफिकेशन्स और कीमत पर एक नजर डालते हैं।

Redmi 12C: भारत में कीमत और उपलब्धता

रेडमी ने अपने इस नए स्मार्टफोन को भारत में दो- 4GB + 64GB और 6GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया है। इन दोनों मॉडल की कीमत क्रमशः 8,999 रुपये और 10,999 रुपये रखी गई है। इसे ग्रेफाइट ग्रे, ओशन ब्लू, मिंट ग्रीन और लेवेंडर पर्पल जैसे कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है। डिवाइ की बिक्री 6 अप्रैल को Amazon India, Mi.com, Mi Store और ऑफलाइन स्टोर्स के माध्यम से की जाएगी। अब चलिए इसके स्पेसिफिकेशन्स जान लेते हैं।

Redmi 12C के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

यह स्मार्टफोन डुअल रियर कैमरा के साथ आता है। इसमें 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा और एक डेप्थ सेंसर मिलता है। साथ ही सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए 10W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी दी गई है।

ये भी पढ़ेंः Infinix Hot 30 भारत में इस दिन होगा लॉन्च, जानें कीमत-फीचर्स

फोन में 6.71 इंच का IPS LCD पैनल है, जो 1650 x 720 पिक्सल का एचडी + रिजॉल्यूशन के साथ आता है। यह 20.6:9 आस्पेक्ट रेशियो, 500 निट्स ब्राइटनेस, 1500:1 कंट्रास्ट रेशियो और 70 प्रतिशत एनटीएससी कलर गैमट प्रदान करता है। फोन एंड्रॉइड 12 ओएस पर चलता है, जो एमयूआई 13 के साथ ओवरलेड है।

हुड के तहत, Redmi 12C में Helio G85 चिपसेट है। SoC के साथ 6GB तक LPDDR4x रैम, 5GB तक वर्चुअल रैम और 128GB तक eMMC 5.1 स्टोरेज है। साथ ही इसके इंटरनल स्टोरेज को भी माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है।

First published on: Mar 30, 2023 03:33 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें