---विज्ञापन---

Realme Narzo N53 भारत में लॉन्च, मिले हैं कम कीमत में दमदार फीचर्स!

Realme Narzo N53 Launch Price in India: भारतीय बाजार में आखिरकार नोर्जो एन सीरीज में एक नया मॉडल आ गया है। रियलमी नार्जो एन53 को भारत में पेश कर दिया गया है। अमेजन और कंपनी के ऑफिशियल अकाउंट के जरिए नार्जो एन53 पेश किया गया है। आइए रियलमी नार्जो एन53 की कीमत और खासियत जानते […]

Edited By : Simran Singh | Updated: May 19, 2023 07:36
Share :
Realme Narzo N, Realme Narzo N53 launch, Realme Narzo N53 price, Realme Narzo N53 in India

Realme Narzo N53 Launch Price in India: भारतीय बाजार में आखिरकार नोर्जो एन सीरीज में एक नया मॉडल आ गया है। रियलमी नार्जो एन53 को भारत में पेश कर दिया गया है। अमेजन और कंपनी के ऑफिशियल अकाउंट के जरिए नार्जो एन53 पेश किया गया है। आइए रियलमी नार्जो एन53 की कीमत और खासियत जानते हैं।

Realme Narzo N53 की कीमत

रियलमी नार्जो एन53 की कीमत 4GB + 64GB संस्करण के लिए 8,999 रुपये और 6GB + 128GB मॉडल के लिए 10,999 रुपये है। हैंडसेट फेदर गोल्ड और फेदर ब्लैक रंगों में आता है।

---विज्ञापन---

Realme Narzo N53 Sale Date & Offers

रियलमी वेबसाइट और अमेजन के माध्यम से फोन की पहली बिक्री 24 मई 2023 को दोपहर 12 बजे शुरू होगी। कंपनी 1,000 रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है। विशेष बिक्री 22 मई को दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे के बीच होगी। इस दौरान ब्रांड एचडीएफसी कार्ड के माध्यम से भुगतान करने पर बेस मॉडल पर 750 रुपये की छूट और हाई-एंड संस्करण पर 1000 रुपये की छूट की पेशकश करेगा।

Realme Narzo N53 Specifications

डिस्प्ले: रियलमी नार्जो एन53 में 6.74-इंच एचडी+ आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है, जो 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ है। सेल्फी स्नैपर के लिए वाटरड्रॉप नॉच, फ्लैट एज, 180 हर्ट्ज टच सैंपलिंग रेट, 90.3 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो और 450 निट्स ब्राइटनेस है।

---विज्ञापन---

प्रोसेसर: फोन को पॉवर देने वाला Unisoc T612 SoC है।

ओएस: हैंडसेट एंड्रॉइड 13-आधारित रियलमी यूआई 4.0 कस्टम स्किन बॉक्स से बाहर बूट करता है।

रैम और स्टोरेज: ये फोन 4GB + 64GB और 6GB + 128GB स्टोरेज पैक करता है। माइक्रोएसडी कार्ड के माध्यम से 12GB तक डायनेमिक रैम सपोर्ट और स्टोरेज विस्तार है।

बैटरी: इसमें 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी है।

कनेक्टिविटी: कनेक्टिविटी ऑप्शन्स में चार्जिंग और डेटा सिंक के लिए 4जी एलटीई, ब्लूटूथ, डुअल-बैंड वाई-फाई, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं।

कैमरा: इसमें f/1.8 अपर्चर, 5P लेंस और एक LED फ्लैश के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर है। सेल्फी और वीडियो चैट के लिए फ्रंट में 8MP का शूटर है।

फीचर्स: रियलमी नार्जो एन53 में 50एमपी मोड, नाइट मोड, पैनोरमिक व्यू, एक्सपर्ट, टाइमलैप्स, पोर्ट्रेट मोड, एचडीआर, एआई सीन रिकग्निशन, स्लो मोशन और बोकेह इफेक्ट कंट्रोल है।

HISTORY

Edited By

Simran Singh

First published on: May 18, 2023 01:17 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें