Realme Narzo 70 5G, Narzo 70x 5G launch Price: Realme आज भारत में Narzo 70 सीरीज के तहत दो नए डिवाइस लॉन्च करने जा रहा है। कंपनी इस सीरीज में Narzo 70x 5G और Narzo 70 5G को पेश करेगी। कंपनी ने शुरुआत में सिर्फ Narzo 70x 5G के लॉन्च की पुष्टि की थी, लेकिन अब कंपनी का कहना है कि इस बार इस सीरीज के तहत Realme Narzo 70 5G को भी लॉन्च किया जाएगा। आइए Realme के इन दो आगामी Narzo स्मार्टफोन की संभावित कीमत, लॉन्च डिटेल्स और फीचर्स जानते हैं…
Realme Narzo 70 5G, Narzo 70x 5G: लॉन्च डिटेल्स
Realme Narzo 70 5G और Narzo 70x 5G भारत में 24 अप्रैल, 2024 को दोपहर 12:00 बजे लॉन्च होने वाले हैं। साथ ही कंपनी ने यह भी कंफर्म किया है कि Narzo 70 5G की कीमत 15,000 रुपये से कम होगी, जबकि Narzo 70x 5G की कीमत 12,000 रुपये से कम होने वाली है। दोनों डिवाइस प्रो मॉडल जो हाल ही में लॉन्च हुआ था उससे काफी सस्ते होंगे जिसकी कीमत अभी 19,999 रुपये है।
This is the realme Narzo 70 5G pic.twitter.com/9FURMBrkF0
— Mukul Sharma (@stufflistings) April 23, 2024
---विज्ञापन---
Realme Narzo 70 5G, Narzo 70x 5G के स्पेसिफिकेशन
Realme Narzo 70 5G और Narzo 70x 5G दोनों ही डिजाइन के मामले में काफी हद तक Narzo 70 Pro 5G के समान हैं। रेगुलर मॉडल में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर सपोर्ट के साथ 120 हर्ट्ज AMOLED स्क्रीन मिलने वाली है।
ये भी पढ़ें : Flipkart-Amazon नहीं यहां से खरीदें 1.5 टन AC आधी कीमत पर, मिस मत करना मौका!
Realme Narzo 70 5G होगा सबसे फास्ट फोन?
साथ ही कंपनी ने यह भी कंफर्म कर दिया है कि डिवाइस में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7050 प्रोसेसर होने वाला है, जिसके साथ वीसी कूलिंग सिस्टम मिलने वाला है। Realme का दावा है कि यह चिप सेगमेंट में सबसे फास्ट होगी, जिससे यह डिवाइस 15 हजार से कम कीमत वाला सबसे फास्ट फोन बन जाएगा।
इस फोन में मिलेगी जबरदस्त डिस्प्ले
वहीं, Narzo 70x 5G में भी एक 120 Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट वाला डिस्प्ले मिलने वाला है और सेल्फी कैमरा के लिए फोन में पंच होल देखने को मिल सकता है। कंपनी का दावा है कि Narzo 70x 5G 12 हजार से कम में सबसे अच्छी डिस्प्ले वाला फोन होगा। इसके अलावा, डिवाइस में 45W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000 एमएएच की बैटरी होने वाली है। रियलमी का दावा है कि यह फोन सिर्फ 25 मिनट में 50 फीसदी चार्ज हो जाएगा।