---विज्ञापन---

Realme Coca Cola Edition जल्द होने वाला है लॉन्च, जानिए खासियत

Realme Coca Cola Edition Launch Date in India: स्मार्टफोन निर्माता रियलमी ने 1 फरवरी, बुधवार को को-ब्रांडेड स्मार्टफोन के लिए कोका-कोला के साथ साझेदारी की घोषणा की है। कंपनी ने कहा है कि 10 प्रो 5जी कोका-कोला संस्करण में अल्ट्राफास्ट 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और सेगमेंट-अग्रणी स्नैपड्रैगन 695 5जी प्रोसेसर के साथ होगा। आइए आपको […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Feb 2, 2023 14:20
Share :
Realme Coca Cola Edition, Realme Coca Cola Edition Smartphone

Realme Coca Cola Edition Launch Date in India: स्मार्टफोन निर्माता रियलमी ने 1 फरवरी, बुधवार को को-ब्रांडेड स्मार्टफोन के लिए कोका-कोला के साथ साझेदारी की घोषणा की है। कंपनी ने कहा है कि 10 प्रो 5जी कोका-कोला संस्करण में अल्ट्राफास्ट 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और सेगमेंट-अग्रणी स्नैपड्रैगन 695 5जी प्रोसेसर के साथ होगा। आइए आपको रियलमी कोका-कोला स्पेशल एडिशन के बारे में विस्तार से बताते हैं।

Realme Coca Cola Edition Launch Date in India

रियलमी इंडिया स्मार्टफोन का कोका-कोला स्पेशल एडिशन लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है। चीनी स्मार्टफोन निर्माता ने पुष्टि की है कि वह 10 फरवरी को दोपहर 12.30 बजे देश में Realme 10 Pro स्मार्टफोन का कोका-कोला संस्करण लॉन्च करेगी।

---विज्ञापन---

साझा किए गए प्रेस रिलीज्ड में कहा गया है कि “एक इनोवेटिव और ट्रेंडी ब्रांड के रूप में, रियलमी लीप-फॉरवर्ड टेक्नोलॉजी और डिजाइन के माध्यम से युवाओं को अधिक साहसी बनाने के लिए समर्पित है। कोका-कोला कल्पना के सबसे आकर्षक हिस्सों को वास्तविक बनाता है। चीयर्स फॉर रियल दो ब्रांडों की साझा भावना है।”

और पढ़िए –Smartphone Tips: कहीं आपकी ही गलती ना बन जाए दुश्मन! ना करें ये 3 लापरवाही

---विज्ञापन---

Realme 10 Pro Specifications

रियलमी 10 प्रो में फ्लैट 6.7-इंच एफएचडी+ एलसीडी डिस्प्ले के साथ 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट, डीसी डिमिंग और 680 निट्स तक पीक ब्राइटनेस है। फिंगरप्रिंट सेंसर साइड में पावर बटन में एम्बेड किया गया है। हुड के तहत स्मार्टफोन क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट द्वारा संचालित है और 8GB रैम और 256GB तक की इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। स्मार्टफोन में 33W फास्ट चार्जिंग के लिए सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी है।

कैमरे की बात करें तो रियलमी 10 प्रो में 2MP पोर्ट्रेट कैमरा के साथ जोड़ा गया है जिसमें 108MP का मुख्य कैमरा है। फोन के फ्रंट में 16MP का कैमरा है। रियलमी ने यूजर्स को जियो के ट्रू 5जी नेटवर्क का अनुभव कराने के लिए रियलमी 10 प्रो स्मार्टफोन पर बॉक्स 5जी एसए, एनआरसीए और वीओएनआर से बाहर लाने के लिए जियो के साथ साझेदारी की है।

और पढ़िए – गैजेट्स से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ेंं

HISTORY

Written By

Simran Singh

First published on: Feb 02, 2023 01:36 PM
संबंधित खबरें