---विज्ञापन---

Realme C51 का डिजाइन और स्पेसिफिकेशन्स लीक, iPhone जैसा मिलेगा ये फीचर

Realme C51 Launch Date Price in India: भारतीय बाजार में रियलमी अपने सी सीरीज के तहत एक नया स्मार्टफोन लाने की तैयारी में है, जिसका नाम रियलमी सी51 है। जैसे-जैसे इसकी लॉन्चिंग करीब आ रही है, वैसे-वैसे आगामी Realme C-सीरीज हैंडसेट की नई डिटेल्स सामने आ रही है। लीक के माध्यम से रियलमी सी51 के […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Jul 23, 2023 07:53
Share :
realme c55, oppo c51, realme c35, realme c33, realme c51 flipkart, realme c55, realme c51 price, realme c51 4 64, realme c51 amazon, realme c51 4 64 price, realme c55 price, realme c51 specs,

Realme C51 Launch Date Price in India: भारतीय बाजार में रियलमी अपने सी सीरीज के तहत एक नया स्मार्टफोन लाने की तैयारी में है, जिसका नाम रियलमी सी51 है। जैसे-जैसे इसकी लॉन्चिंग करीब आ रही है, वैसे-वैसे आगामी Realme C-सीरीज हैंडसेट की नई डिटेल्स सामने आ रही है।

लीक के माध्यम से रियलमी सी51 के रेंडर और प्रमुख स्पेसिफिकेशन वेब पर सामने आ गए हैं। लीक हुए रेंडर आगामी फोन के कार्बन ब्लैक और मिंट ग्रीन शेड का सुझाव देते हैं। इस फोन में सेल्फी शूटर को रखने के लिए फ्रंट में वॉटरड्रॉप-स्टाइल नॉच डिस्प्ले देखा गया है। आइए रियलमी सी51 की लीक डिटेल्स के बारे में जानते हैं।

Realme C51 का रेंडर डिजाइन लीक

भारतीय टिपस्टर पारस गुगलानी ने रियलमी C51 के कथित रेंडर और स्पेसिफिकेशन का सुझाव अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से दिया है। इसके मुताबिक आगामी फोन वॉटर ड्रॉप स्टाइल डिस्प्ले और न्यूनतम बेजेल्स के साथ होगा। फोन में सेल्फी शूटर को रखने के लिए फ्रंट में वॉटरड्रॉप-स्टाइल नॉच डिस्प्ले होगा। इसका कार्बन ब्लैक और मिंट ग्रीन रंग ऑप्शन आ सकता है।

Apple जैसे डिजाइन का होगा फोन

लीक रेंडर को देखकर आपको आईफोन की याद आ सकती है। रियलमी सी51 में हाल ही में लॉन्च हुए Realme C55 और Realme Narzo N53 की तरह मिनी कैप्सूल फीचर होगा। आगामी डिवाइस में Apple का डायनामिक आइलैंड जैसा मिनी कैप्सूल फीचर दिखाया गया है। ऐसा प्रतीत होता है कि इसमें एलईडी फ्लैश के साथ पीछे की तरफ डुअल रियर कैमरा सेटअप है।

Realme C51 Release Date Price in India

रियलमी सी51 की लॉन्च डेट अभी तक कन्फर्म नहीं हुई है। हालांकि, उम्मीद जताई जा रही है कि 29 जुलाई 2023 को रियलमी सी51 भारत में लॉन्च हो सकता है। इसकी कीमत 10 से 12 हजार रुपये की बीच हो सकती है। इसके अलावा खरीदने के लिए आगामी फोन फ्लिपकार्ट, अमेजन और रियलमी की साइट पर उपलब्ध होगा।

Realme C51 Specifications

लीक के अनुसार रियलमी सी51 स्मार्टफोन में 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.7-इंच LCD डिस्प्ले होगा। ये Android 13-आधारित Realme UI T-वर्जन पर चलेगा। इस फोन के Unisoc T612 SoC द्वारा संचालित होने की उम्मीद है, जिसे 4GB रैम और 64GB ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ जोड़ा जाएगा। इसमें 8GB तक एक्सटेंडेड रैम का सपोर्ट मिल सकता है। जबकि, 2TB तक स्टोरेज को बढ़ाने की सुविधा मिल सकती है।

Realme C51 Camera & Battery

कैमरे की बात करें तो रियलमी सी51 में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। इसमें 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 8-मेगापिक्सल का सेकेंडरी शूटर मिलेगा। इसमें सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिल सकता है। इसमें 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी हो सकती है।

 

First published on: Jul 23, 2023 07:53 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें