---विज्ञापन---

Realme C33: 10 हजार रुपए से भी कम कीमत के इस दमदार फोन की पहली सेल आज, मिल रहा है बेहतरीन डिस्काउंट

Realme C33 First Sale: देश भर में बेहतरीन और मजबूत फोन बनाने वाली कंपनी रियलमी(Realme) द्वारा अपने ग्राहकों के लिए नए और बेहतरीन फीचर्स वाले फोन लगातार लॉन्च किए जाते हैं। इसी कड़ी में कंपनी द्वारा हाल ही में बेहतरीन बैटरी बैक अप वाला किफायती फोन रियलमी सी 33 (Realme C33) लॉन्च किया था। इस […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: Sep 13, 2022 12:47
Share :
Realme C33 smartphone, Realme C33
Realme C33

Realme C33 First Sale: देश भर में बेहतरीन और मजबूत फोन बनाने वाली कंपनी रियलमी(Realme) द्वारा अपने ग्राहकों के लिए नए और बेहतरीन फीचर्स वाले फोन लगातार लॉन्च किए जाते हैं। इसी कड़ी में कंपनी द्वारा हाल ही में बेहतरीन बैटरी बैक अप वाला किफायती फोन रियलमी सी 33 (Realme C33) लॉन्च किया था। इस फोन की पहली सेल आज यानि 12 सितंबर 2022 को दोपहर 12 बजे से शुरू हो गई है। ये सेल फ्लिप्कॉर्ट पर जारी है।

अभी पढ़ें Apple iOS 16: आईओएस 16 आज होगा रिलीज, फोन में इंस्टॉल करने से पहले इन बातों का रखें विशेष ध्यान

---विज्ञापन---

रियलमी सी33 बैटरी (Realme C33 Battery) 

कंपनी के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर साझा तस्वीर के तहत रियलमी सी33 में 5000mAh की मैसिव बैटरी है। कंपनी बैटरी को लेकर पहले से ही दावा कर चुकी है कि इसकी बैटरी सिंगल चार्जिंग पर 37 दिनों तक काम कर सकती है। इसमें बैटरी सेविंग के लिए अल्ट्रा-सेविंग मोड फीचर भी शामिल है।

रियलमी सी33 कैमरा (Realme C33 Camera)

कैमरी की बात करें तो रियलमी सी33 में डुअल कैमरा सेटअप है। इसमें 50 मेगापिक्सल के साथ AI सपोर्ट कैमरा दिया गया है। फोन में कई कैमरा फीचर दिया गया है जिससे यूजर्स को एक बेहतरीन एक्सपीरिएंस मिल सकेगा।

---विज्ञापन---

Realme C33 Variants

रियलमी सी33 का ब्लू, गोल्ड और ब्लैक कलर वैरिएंट लॉन्च हुआ है। इसके 3 स्टोरेज कॉन्फिगरेशन पेश हुए हैं। इनमें 3GB + 32GB, 4GB + 64GB और 4GB + 128GB ऑप्शन्स शामिल हैं।

Realme C33 Price in India

रियलमी का ये बेहतरीन फीचर्स वाला फोन भारत में बेहद किफायती किमत पर उपलब्ध है। भारत में इसकी शुरूआती कीमत मात्र 8999 रुपए है। वहीं 4 जीबी और 64 जीबी रैम वाले फोन की कीमत 9,999 रुपए है।

अभी पढ़ें Redmi 6A Blast: फोन में ब्लास्ट होने से महिला की मौत का दावा, जानें कंपनी के क्या कहा

Realme C33 Offers

रियलमी के इस बेहतरीन फोन को खरीदने के लिए आपको फ्लिपकार्ट एप पर जाना होगा। यहां पर इस फोन को एचडीएफसी के क्रेडिट कार्ड से खरीदने पर इंस्टेंट डिस्काउंट मिल रहा है। इस ऑफर का लाभ उठाने के बाद आपकों ये फोन 8999 की जगह मात्र 7999 में मिलेगा।

अभी पढ़ें – गैजेट्स से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Click Here – News 24 APP अभी download करें

HISTORY

Edited By

Siddharth Sharma

Edited By

Manish Shukla

First published on: Sep 12, 2022 12:00 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें