---विज्ञापन---

गैजेट्स

Realme 14 Pro Lite 5G चुपके से हुआ लॉन्च; 50MP कैमरा, 5,200mAh बैटरी जैसे दमदार फीचर

Realme 14 Pro Lite 5G launch: Realme 14 Pro Lite 5G को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। इस डिवााइस को Realme 14 Pro सीरीज के तहत पेश किया गया है। आइए इस खास फोन के बारे में जानते हैं।

Author Edited By : Ankita Pandey Updated: Mar 4, 2025 12:07

Realme 14 Pro Lite 5G Lunch: Realme ने बिना किसी बड़े इवेंट के Realme 14 Pro Lite 5G को भारत में लॉन्च कर दिया है। यह स्मार्टफोन Realme 14 Pro और Realme 14 Pro+ के साथ कल्ब किया गया है, लेकिन मिड-रेंज सेगमेंट में आता है। इस फोन में Android 15 के साथ HyperImage+ AI कैमरा सिस्टम दिया गया है। आइए इस फोन की कीमत, फीचर्स और दूसरी डिटेल्स के बारे में जानते हैं।

Realme 14 Pro Lite 5G की कीमत

Realme 14 Pro Lite 5G की 21,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर पेश किया गया है। इस डिवाइस में दो स्टोरेज ऑप्शन मिलते हैं। हालांकि, ये कीमत लॉन्च प्राइस से 4000 रुपये तक कम है।

---विज्ञापन---
वेरिएंट डिस्काउंट प्राइस ऑरिजनल कीमत उपलब्धता कलर ऑप्शन ईएमआई ऑप्शन
8GB + 128GB ₹21,999 24,999 रुपये Flipkart, Realme वेबसाइट Glass Purple, Glass Gold No-Cost EMI उपलब्ध
8GB + 256GB ₹23,999 29,999 रुपये Flipkart, Realme वेबसाइट Glass Purple, Glass Gold No-Cost EMI उपलब्ध

Realme 14 Pro Lite 5G के नए फीचर्स

  • इस मॉडल में कंपनी ने कई अलग और खास फीचर दिए हैं। बता दें कि Realme 13 सीरीज में कोई Pro Lite मॉडल नहीं था, लेकिन Realme 14 सीरीज में इसे जोड़ा गया है।
  • Realme 14 Pro Lite के साथ कंपनी ने ब्राइट डिस्प्ले को ध्यान में रखा है। इसका डिस्प्ले Realme 14 Pro+ से ज्यादा ब्राइट है।
  • 14 Pro Lite में HyperImage+ AI फीचर्स दिए गए हैं, जिससे बेहतर बोकेह इफेक्ट, नाइट मोड और नेचुरल स्किन टोन मिलता है।
  • इसके अलावा, इस डिवाइस में Android 15 पर आधारित Realme UI 6.0 में NextAI फीचर्स दिए गए हैं। इससे आप फोटो से ऑब्जेक्ट्स या लोगों को हटा सकते हैं।

Realme 14 Pro Lite 5G के स्पेसिफिकेशंस

कैटेगरी डिटेल्स
प्रोसेसर 4nm Snapdragon 7s Gen 2 (2.4GHz)
अन्य मॉडल्स से तुलना – Realme 14 Pro: Dimensity 7300 (2.5GHz)
– Realme 14 Pro+: Snapdragon 7s Gen 3 (2.5GHz)
डिस्प्ले 6.7-इंच OLED, FHD+ रिज़ॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट, 2,000 निट्स पीक ब्राइटनेस
बैटरी और चार्जिंग 5,200mAh बैटरी (14 Pro और Pro+ से छोटी), 45W फास्ट चार्जिंग
कैमरा सेटअप रियर: 50MP प्राइमरी (OIS) + 8MP अल्ट्रावाइड
फ्रंट:
32MP सेल्फी कैमरा
सॉफ्टवेयर Android 15 आधारित Realme UI 6.0
अन्य फीचर्स 8GB डायनामिक रैम एक्सपेंशन, डुअल-बैंड Wi-Fi, Bluetooth 5.2, USB-C 2.0, डुअल स्पीकर, IP65 डस्ट और वाटर रेसिस्टेंस, Gorilla Glass 7i प्रोटेक्शन

यह भी पढ़ें- Nothing Phone (3a) सीरीज के दो फोन आज होंगे लॉन्च, जानिए क्यों खास है ये डिवाइस

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Ankita Pandey

First published on: Mar 04, 2025 11:45 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें