---विज्ञापन---

Realme 13 Series: गेमिंग में तबाही और कैमरा में शार्प…बैटरी भी नहीं करनी बार-बार चार्ज; आज आ रहे हैं दो दमदार फोन

Realme 13 Series launch Price and Features: अगर आप भी गेमिंग करना पसंद करते हैं और एक बड़ी बैटरी वाला फोन चाहते हैं तो कंपनी आपके लिए आज दो जबरदस्त फोन ला रही है। चलिए इनके बारे में जानें

Edited By : Sameer Saini | Updated: Aug 29, 2024 10:17
Share :
Realme 13 Series launch Price and Features

Realme 13 Series launch Price and Features: पिछले महीने Realme GT6 की रिलीज के बाद Realme भारत में अपनी नई Realme 13 सीरीज आज लॉन्च करने के लिए तैयार है। 20 हजार रुपये से कम प्राइस रेंज में Realme 13 सीरीज का मुकाबला Vivo T3 और Nothing Phone 2a Plus जैसे स्मार्टफोन्स से होने वाला है। कंपनी 29 अगस्त यानी आज दोपहर 12 बजे इस सीरीज को लॉन्च करने वाली है। फोन Flipkart पर खरीदने के लिए उपलब्ध होंगे। हालांकि हम सीरीज के बारे में पहले से ही कई डिटेल्स जानते हैं। चलिए इसके बारे में जानें…

Realme 13 Series: भारत में कीमत

हाल ही में लॉन्च हुई Realme 13 Pro सीरीज की कीमत 24,000 रुपये से शुरू हुई थी। आने वाली Realme 13 सीरीज की कीमत थोड़ी कम यानी 20,000 रुपये के आसपास होने की उम्मीद है। लॉन्च इवेंट में सटीक कीमतों सामने आ जाएंगी।

Realme 13 Series

Realme 13 Series: क्या कुछ होगा खास?

Realme 13 सीरीज में दो मॉडल शामिल होने की उम्मीद है, आम तौर पर इसमें एक रेगुलर वेरिएंट और एक थोड़ा अपग्रेड मॉडल पेश किया जाता है। सीरीज में Realme 13 और Realme 13+ शामिल होंगे। हालांकि कंपनी ने अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की है, लेकिन Flipkart के टीजर से पता चलता है कि यह सीरीज दो कलर सी ग्रीन और गोल्ड में उपलब्ध होगी।

ये भी पढ़ें : छोटू फोन से बन जाएगा टैबलेट…बस खोलते जाओ; Tecno लाया गजब का ट्राई-फोल्ड Smartphone

गेमिंग के लिए दमदार चिपसेट

Realme 13 सीरीज में MediaTek Dimensity 7300 चिपसेट होगा जो बेहतर परफॉर्मेंस ऑफर करेगा। फोन के AnTuTu पर 750,000 स्कोर करने की उम्मीद है। जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि AnTuTu स्कोर से फोन की ओवरऑल परफॉर्मेंस का अंदाजा लगाया जाता है। फोन के अन्य स्पेसिफिकेशन अभी तक सामने नहीं आए हैं।

Realme 13 Series

बड़ी बैटरी और शानदार कैमरा

Realme के टीजर हमें नई सीरीज के बारे में कुछ संकेत देते हैं। Realme 13 सीरीज का बैक पैनल मार्बल जैसी फिनिश और सर्कुलर मॉड्यूल में ट्रिपल-रियर कैमरा सेटअप के साथ प्रीमियम दिखता है। इसमें एक बॉक्सी, मेटैलिक फ्रेम और एक पंच-होल डिस्प्ले भी है। डिजाइन अन्य Realme मॉडल जैसे 13 Pro सीरीज और Realme Narzo 70 Pro जैसा ही है। फोन में 5000mAH बैटरी के साथ 80W फास्ट चार्जिंग देखने को मिलेगी। फोन में सोनी का कैमरा मिलेगा जो शार्प तस्वीरें लेगा।

HISTORY

Written By

Sameer Saini

First published on: Aug 29, 2024 10:17 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें