---विज्ञापन---

Ram Mandir: घर-घर पहुंचाया जा रहा राम मंदिर का प्रसाद? Fake या रियल जानिए

Ram Mandir Free Prasad Scam or Real: क्या आप भी घर बैठे प्रसाद मंगा रहे हैं? तो पहले जान लें इसकी सच्चाई क्या है, कहीं ये कोई मार्केटिंग स्ट्रेटेजी तो नहीं है? आइये जानते हैं। 

Edited By : Sameer Saini | Updated: Jan 15, 2024 13:38
Share :
Ram Mandir Free Prasad Scam or Real

Ram Mandir Free Prasad Scam or Real: अयोध्या राम मंदिर के प्रतिष्ठा समारोह का देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा समारोह 22 जनवरी 2024 को होने जा रहा है। इसी बीच खादी ऑर्गेनिक नाम की एक वेबसाइट इन दिनों खूब चर्चा में है। जो दावा कर रही है कि वे राम मंदिर का प्रसाद फ्री में घर-घर तक पहुचाएंगे। बस इसके लिए आपको खादी ऑर्गेनिक की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आर्डर करना होगा। ताकि सभी इच्छुक नागरिक अपने घर पर प्रसाद ले सकें।

क्रिएटर्स का दावा!

दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर इसको लेकर मानो जंग छिड़ गई है। कुछ क्रिएटर्स दावा कर रहे हैं कि ये वेबसाइट फर्जी है और लोगों की आस्था के साथ खेल रही है। क्रिएटर्स का कहना है कि न तो राम मंदिर ट्रस्ट ने ऐसी किसी वेबसाइट को पेश किया है और न ही सरकार ने ऐसा कोई पोर्टल को लॉन्च किया है। तो अब सवाल ये है कि अगर ये स्कैम नहीं है तो क्या है?

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें : क्या आपको भी मिला है राम मंदिर आने का न्योता? जान लें सच्चाई

बताया मार्केटिंग स्ट्रेटेजी…

क्रिएटर्स का कहना है कि इसकी कोई गारंटी नहीं है कि प्रसाद में राम मंदिर के असली प्रसाद का मिश्रण होगा भी या नहीं। स्कैम न तो पैसे की बात करना और न ही डिलीवरी देना है, बल्कि एक मार्केटिंग स्ट्रेटेजी के रूप में राम मंदिर और फ्री प्रसाद का यूज करके एक ई-कॉम ब्रांड बनाना है क्योंकि खादीऑर्गेनिक इससे अब तक 20 मिलियन+ वेबसाइट इंप्रेशन और 2 मिलियन+ Product Sales कर चुका है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- Social Media जरूरत है या लत? जानें फायदे और नुकसान

खादी ऑर्गेनिक ने भी दिया जवाब

क्रिएटर्स के जवाब में खादी ऑर्गेनिक की तरफ से भी कई पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर किए गए हैं जिसमें यहां तक दावा किया गया है कि अगर प्रसाद में असली प्रसाद का मिश्रण होगा तो ही वे डिलीवरी देंगे। साथ ही स्कैम को लेकर भी आर्गेनाइजेशन का कहना है कि उन्होंने प्रसाद से जो अब तक पैसा जुटाया है वह बाकी Revenue से अलग रखा गया है। दोनों ही अपनी अपनी जगह खुद को सही साबित करने में लगे हैं। हालांकि सच्चाई क्या है? इस पर कहना कठिन है।

https://www.instagram.com/reel/C2HJ4LEoPTd/?igsh=MWU5ZXc2Y2cwb3c2Mg==

वेबसाइट की जांच में खुलासा!  

इस मामले पर Khadi and Village Industries Commission के अध्यक्ष मनोज कुमार भी पहले ही वेबसाइट की सत्यता की जांच करवा चुके हैं। जिसमें कहा गया है कि इस वेबसाइट का खादी के नाम से कोई लेना देना नहीं है। साथ ही इसका KVIC से भी कोई कनेक्शन नहीं है।

HISTORY

Written By

Sameer Saini

First published on: Jan 15, 2024 01:36 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें